Padma Awards 2024: सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी ने दिग्गज गायिका उषा उत्थुप और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे. उषा उत्थुप ने पुरस्कार मिलने पर अपने दिल की बात कही. दोनों सेलेब्स ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की. चलिए आपको बताते हैं दोनों स्टार्स ने क्या कहा.
पद्म भूषण पुरस्कार मिलने पर मिथुन चक्रवर्ती क्या बोले
मिथुन चक्रवर्ती को कला क्षेत्र में पद्म भूषण पुरस्कार मिला है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पुरस्कार मिलने पर कहा, ”खुशी बहुत है इस बात कि क्योंकि जो चीज ना मंगने पर मिले ना तो उसकी बात कुछ और ही है. मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी किसी से कुछ नहीं मांगा. मैं खुश हूम. इतना सम्मान मिलने पर खुश हूं. जब मुझे फोन आया कि आपको पद्म भूषण पुरस्कार दिया जा रहा है, एक मिनट के लिए मैं चुप हो गया था क्योंकि मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी.”
उषा उत्थुप ने पद्म भूषण मिलने पर कहा- मेरी आंखों से आंसू छलक रहे
वहीं, उषा उत्थुप ने पद्म भूषण पुरस्कार मिलने पर एएनआई को बताया, “मैं बहुत-बहुत खुश हूं और मेरी आंखों से आंसू छलक रहे है. मेरी लाइफ का ये बहुत बड़ा पल है. इससे ज्यादा और क्या चाहिए. मुझे इतना अच्छा लग रहा है क्योंकि अगर क्लासिकल सिंगर हो तो, डांसर हो, या अपने आर्ट में हो तो अवॉर्ड मिल जाएगा. लेकिन हमारे साधारण लोग है और इसलिए पद्म पुरस्कार के लिए चुना जाना बहुत बड़ी बात है.” बता दें कि उन्होंने कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है, जिसमें हरि ओम हरि, वन टू चा चा चा, डार्लिंग जैसे गाने है.