Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: निर्देशक सुकुमार की पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया है. अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अभिनीत फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए है. फिल्म ने अपने पहले वीक में ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. भारत में फिल्म ने शुक्रवार को 36.25 करोड़ रुपये की कमाई की. अबतक टोटल कमाई कितनी हो गई है, यहां जान लीजिए.
जानिए पुष्पा 2 का कलेक्शन
- पुष्पा 2 पहला दिन -174.85 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 दूसरा दिन- 93.8 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 तीसरा दिन- 119.25 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 चौथा दिन- 141.5 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 पांचवा दिन- 64.45 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 छठा दिन- 51.55 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 सातवां दिन- 43.35 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 आठवां दिन- 37.45 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 नौवां दिन- 36.35 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 ने अबतक 762.1 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया.
13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को किया गया था गिरफ्तार
13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई. उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया. आज सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है. एक्टर ने जेल से बाहर आने के कहा कि ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. जो भी हुआ उसके लिए हमें खेद है. साथ ही एक्टर ने अपने फैंस और सपोर्ट करने वालों का शुकिया अदा किया और उन्हें चिंता नहीं करने के लिए भी कहा.