11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टारबक्स और बटर चिकन बेचने वाले रणवीर सिंह कैसे बने बॉलीवुड के ‘द लाइव वायर’?

Ranveer Singh Birthday: रणवीर सिंह बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर हैं. चाहे वह किसी भी जॉनर की फिल्में क्यों न हो, वह सब में बिलकुल फिट बैठते हैं. ऐसे में आज उनका जन्मदिन है, जिसके मौके पर हम उनके बारे में सबकुछ बताएंगे.

Ranveer Singh Birthday: कभी बाजीराव, कभी खिलजी, तो कभी गली बॉय. अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग से दशकों और दीपिका पादुकोण के दिल पर राज करने वाले एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 39वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई, 1985 मुंबई में एक सिंधी परिवार में हुआ था. रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है. हालांकि, उन्होंने अपना सरनेम ड्रॉप कर दिया था क्योंकि वह सुनने में काफी बड़ा लगता था.

रणवीर सिंह के एजुकेशन की बात की जाए तो उन्होंने अपना ग्रेजुएशन इंडियाना यूनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन यूएस से पूरा किया है. अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने स्टारबक्स और बटर चिकन बेच कर पैसे भी कमाए. कॉलेज पूरा करने के बाद उन्होंने कई ऐड एजेंसीज में भी काम किया था, जैसे O&M और J Walter Thompson.

Also Read रणवीर सिंह से पहले अजय देवगन को ऑफर हुआ था अलाउद्दीन खिलजी का किरदार, इस वजह से ठुकराई भंसाली की फिल्म

रणवीर सिंह ने अपना बॉलीवुड डेब्यू यश राज फिल्म्स की साल 2010 की फिल्म बैंड बाजा बारात से की थी. रणवीर सिंह के पास ‘बैंड बाजा बारात’ से पहले दो फिल्मों का ऑफर आया था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. उनका मानना था कि वह फिल्में उनके डेब्यू के लिए ठीक नहीं हैं. इस फिल्म के वह एक्टर नवाजुदीन सिद्दीकी के साथ कई एक्टिंग वर्कशॉप्स का भी हिस्सा रहे. फिल्मों में एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और एक्टिंग की वजह से रणवीर सिंह को ‘द लाइव वायर’ का टाइटल दिया गया थे.

एक्टिंग के अलावा रणवीर सिंह अपनी हेल्थ और हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखते हैं. इसके लिए वह हमेशा अपने साथ सैनिटाइजर, माउथ फ्रेशनर, आईड्रॉप्स और डिओड्रेंट कैरी करते हैं. वहीं उनकी कमजोरी की बात करें तो स्वीट यानी मीठा उनकी कमजोरी है. वह खाने के बाद भी कई चॉकलेट्स खा सकते हैं. वहीं बात करें कि करोड़ों की फैन फॉलोइंग रखने वाले खुद किसके फैन हैं. तो बता दें कि रणवीर सिंह गोविंदा के दाई हार्ट फैन हैं. उन्होंने साल 2017 में अपने व्हाट्सएप डीपी पर उनकी फोटो और अपने रिंगटोन में साल 1994 की फिल्म राजा बाबू का गाना ‘चिक पक चिक राजा बाबू’ सेट किया था.

Also Read रनवीर सिंह की एक और फिल्म हुईं डब्बा बंद, साउथ के इस निर्देशक ने शेयर की पूरी जानकारी

रणवीर सिंह साल 2018 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शादी की थी. जल्द ही दोनों अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम करने वाले हैं. रणवीर सिंह के रिटायरमेंट प्लान की बात करें तो वह अपने रिटायरमेंट के बाद समुद्र किनारे गोवा में एक विला लेना चाहते हैं, जिसमें एक स्विमिंग पूल हो. जहां वह खाना बना सकें, पेंटिंग कर सकें, फिल्में देख सकें, और योगा कर सकें. साथ ही अपने बहुत सारे बच्चों के साथ घिरे रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें