Rashmika Mandanna: ‘पुष्पा 2’ की सफलता का लुत्फ उठाने के बाद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की लगातार तीन बड़ी फिल्में लाइनअप हैं, जिनका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में मालूम पड़ता है कि एक्ट्रेस के लिए साल 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. यह हम नहीं, बल्कि खुद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कही है, जिसमें उनके पैर में प्लास्टर लगा हुआ है. इसके बावजूद वह अपनी आने वाली फिल्मों के मेकर्स से माफी मांगते हुए दिखी हैं. आइए बताते हैं आखिर ऐसा क्यों.
यहां देखें रश्मिका का इंस्टाग्राम पोस्ट-
जख्मी हुईं रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है और वह मायूस नजर आई हैं. इसके नीचे उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मुझे लगता है कि मेरा हैप्पी न्यू ईयर यही था. अपने पवित्र जिम में प्रार्थना के दौरान खुद को जख्मी कर लिया. अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों तक, या भगवान जाने कब तक के लिए उछलने वाले मोड में आ गई हूं. तो ऐसा लग रहा है कि बस मैं दुआ कर रही हूं कि कब थामा, सिकंदर और कुबेर के सेट पर वापसी करूंगी.’
रश्मिका मंदाना ने मेकर्स से क्यों मांगी माफी?
रश्मिका मंदाना ने आगे अपनी तीनों फिल्मों के मेकर्स से माफी मांगा और लिखा, ‘अपने डायरेक्टर्स से देरी के लिए माफी चाहती हूं. मैं जल्द ही वापस लौटूंगी, बस इतनी तसल्ली कर लूं कि मेरा पैर चलने फिरने के लायक ठीक हो गया है, या बस कूदने के लायक. इस बीच अगर आपको मेरी जरुरत हो तो मैं वह शख्स होऊंगी, जो अपनी पूरी शिद्दत से आपके लिए खरगोश जैसी छलांग लगा दूंगी. कूद कूद कर, कूद कूद कर, कूद कूद कर.’ ऐसे में अब फैंस भी रश्मिका के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: Sonakshi Sinha: पैपराजी पर फूटा सोनाक्षी सिन्हा का गुस्सा, हाथ जोड़कर बोलीं- बस हो गया…VIDEO