Rashmika Mandanna: साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है. हाल ही में फिल्म ‘मिशन मजनू’ में दिखी थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की. ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह जब छोटी थी तो कमरे में बंद होकर घंटों रोया करती थी.
रश्मिका मंदाना साउथ इंडस्ट्री में अपना जादू चलाने के बाद बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर रही है. रश्मिका के चेहरे पर हर समय मुस्कान दिखती है और फैंस ये जानना चाहते है कि वो ऐसा कैसे कर लेती है. इसके जवाब में ईटाइम्स के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि, उन्होंने बहुत कम उम्र में मुस्कान के साथ जीना सीख लिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो हॉस्टल में रहती थी और बचपन में मैंने कई मुश्किलों का सामना किया है.
https://www.instagram.com/p/CmifvvAtiW1/?hl=en
इस वजह से घंटों रोती थी रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना ने कहा, बचपन में मिस कम्यूनिकेशन की वजह से काफी मुश्किल में पड़ जाती थी और अपने उम्र के बच्चों से घुल-मिल नहीं पाती थी. सही कम्युनिकेशन ना होने की वजह से उन्हें हमेशा लोगों द्वारा गलत समझा जाता था. जिसके वजह से मैं अपने कमरे में घंटों रोती थी. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी मां ने हमेशा उनका साथ दिया और वो उनकी ताकत है. इस परेशानी को उनकी मां ने समझा और उसके साथ हमेशा रही.
Also Read: विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना ने कर ली शादी? वेडिंग फोटो देख फैंस हुए बेताब, जानिए क्या है सच्चाई
मिशन मजनू में अंधी लड़की की भूमिका में दिखी रश्मिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रश्मिका मंदाना फिल्म मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई है. स्पाई थ्रिलर फिल्म में एक्ट्रेस एक अंधी लड़की की भूमिका निभा रही है. फिल्म 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म गुडबॉय में नजर आ चुकी है.