25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

‘रॉकस्टार’ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने BF से की शादी, जानें कौन हैं टोनी बेग, जिसकी दुल्हनिया बनी रणबीर कपूर की हीरोइन

नरगिस फाखरी ने शादी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने कैलिफोर्निया में एक निजी समारोह में अपने बॉयफ्रेंड से टोनी बेग से शादी कर ली. शादी की तसवीरें सामने आई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फिल्म ‘रॉकस्टार’ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने गुपचुप तरीके से अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग से कैलिफोर्निया में शादी कर ली. हालांकि एक्ट्रेस ने शादी की खबर कंर्फम नहीं की है, लेकिन कुछ तसवीरों ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. कपल की वेडिंग फोटोज सामने आई है, जिससे फैंस कयास लगाने लगे कि दोनों ने शादी कर ली. कहा जा रहा है कि नरगिस और टोनी की शादी में उनके परिवार वाले और दोस्त शामिल हुए थे.

शादी के बंधन में बंधी नरगिस फाखरी

नरगिस फाखरी और टोनी बेग साल 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब फाइनली दोनों पति-पत्नी बन गए. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने इस बात का खास ख्याल रखा कि शादी के दौरान कोई भी तस्वीर ना खींच सकें. ये एक प्राइवेट समारोह था और इसमें फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरों में एक्ट्रेस के हाथ में वेडिंग रिंग दिख रही. इसके अलावा वेडिंग केक जिसपर दोनों का नाम भी लिखा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, न्यूलीमैरिड कपल हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड में है.

कौन हैं टोनी बेग?

टोनी बेग जम्मू-कश्मीर के पूर्व राजनेता शकील अहमद बेग के बेटे हैं. उन्होंने मेलबर्न से एमबीए किया है और साल 2006 में अपना बिजनेस शुरू किया. वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है और एक उद्यमी है. वह ‘द डियोज ग्रुप’ के चेयरमैंन है. इसके अलावा टोनी Alanic, 8Health और Oasis Apparel जैसी कई कंपनियों का संचालन करते हैं. उनके भाई जॉनी बेग एक टीवी प्रोड्यूसर है.

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं नरगिस फाखरी

डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से साल 2011 में नरगिस फाखरी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर थे. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें मद्रास कैफे, ढिशूम और टोरबाज है. उनकी अपकमिंग फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1 और हाउसफुल 5 है.

यह भी पढ़ेंNargis Fakhri Birthday: पाकिस्तान से खास ताल्लुक रखती हैं रणबीर कपूर की ये हीरोइन, कभी घरों में सफाई का करती थीं काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel