Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani OTT Release: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ 28 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से करण जौहर ने सात साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की. मूवी में रणवीर और आलिया के केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में, रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह द्वारा अभिनीत) और रानी चटर्जी (आलिया भट्ट द्वारा अभिनीत) अलग-अलग पृष्ठभूमि के बावजूद प्यार में पड़ जाते हैं. अपने परिवारों की स्वीकृति हासिल करने के लिए दोनों एक-दूसरे के परिवार में जाकर रहते है और उनको इम्प्रेस करने की कोशिश करते है. इस रोमांटिक-कॉमेडी पारिवारिक ड्रामा को भारत और विदेशों दोनों जगह लोगों ने सराहा. फिल्म को अगर आप किसी वजह से सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है तो आप इसे अब ओटीटी पर देख सकते है. करीब दो महीने बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. चलिए आपको बताते है कि किस प्लेटफॉर्म पर ये रिलीज हो रही है.
जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. रोमांटिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और प्रशंसकों द्वारा इसे पसंद किया गया. फिल्म अमेजन प्राइम पर पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है. फिल्म के ओटीटी संस्करण में अतिरिक्त 10 मिनट भी शामिल हैं जिन्हें समय की कमी के कारण थियेटरलिकल वर्जन से काट दिया गया था. अगर आप मूवी का घर बैठे आनंद लेना चाहत है तो आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. अपनी फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में बताते हुए करण ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “रॉकी और रानी अपनी प्रेम कहानी के साथ आपको देखने के लिए यहां हैं! #RRKPKonPrime, अभी देखें केवल प्राइम वीडियो पर!” बता दें कि मूवी में रणवीर-आलिया के साथ-साथ शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र, टोटा रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, आमिर बशीर जैसे कलाकारों ने काम किया है.
करण जौहर ने कही थी ये बात
करण जौहर ने कुछ समय पहले मिड-डे से एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कहानी सब-कॉनसियलि रूप से अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना से प्रेरित हो सकती है. फिल्ममेकर ने कहा था, “शायद अवचेतन रूप से (मुझे प्रेरणा मिली). उनकी शादी में जबरदस्त दोस्ती है. मैंने उनके साथ डिनर किया है, उनके साथ खाना खाया है, उनके साथ घूमा हूं. और उनके सौहार्द्र में एक अद्भुत प्रकार का आराम है. इसलिए मुझे लगा कि समाज की दो अलग-अलग डेमोग्राफी से आने वाले लोगों के लिए वास्तव में प्यार पाना असंभव नहीं है. जैसे जब हम कोई रिश्ता ढूंढ रहे होते हैं, तो हम खुद को उन जगहों पर रखते हैं जहां हम सहज होते है. लेकिन तुम्हें कहीं भी किसी से प्यार हो सकता है.”
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ये सीन आपने देखा?
रोमांटिक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से एक हटाए गए सीन को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस सीन में, रॉकी रानी के साथ सुलह करता है और अपने और अपने परिवार के बर्ताव के लिए माफी मांगता है. लाइन “लव है तो सब है” इस सीन का एक उल्लेखनीय हिस्सा है, जिसकी फिल्म की सफलता के जश्न के दौरान व्यापक रूप से चर्चा की गई थी. इस सीन को शेयर करते हुए करण ने लिखा, ‘बस प्यार है तो सब है..#RockyAurRaniKiiPremKahaani.’ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये था. इस फिल्म ने 2016 की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बाद निर्देशक के रूप में करण जौहर की वापसी और गली बॉय के बाद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म को भी चिह्नित किया.
सिंघम 3 में नजर आएंगे रणवीर सिंह
रोहित शेट्टी के सिंघम 3 में अजय देवगन, अक्षय कुमार के साथ-साथ रणवीर सिंह भी है. सिम्बा में अभिनय करने वाले रणवीर ने तसवीर शेयर कर लिखा था, “रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स के मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक – SIMMBA को #SinghamAgain में दोबारा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार! हम अपनी नई यात्रा के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं. वहीं, अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “12 साल पहले, हमने भारतीय सिनेमा को इसका सबसे बड़ा सिनेमाई कॉप यूनिवर्स दिया था. इतने सालों में हमें जो प्यार मिला है, उससे ताकत मजबूत हुई और सिंघम परिवार बड़ा हो गया. आज हम सिंघम अगेन के साथ अपनी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए एक साथ आए हैं!”