Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान के मुंबई बांद्रा स्थित घर में 16 जनवरी को चोरी का प्रयास किया गया. इस घटना में सैफ पर चाकू से हमला किया गया. एक्टर को चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफ और करीना कपूर खान की टीम ने बयान जारी कर बताया कि एक्टर की सर्जरी अभी हो रही है. इस खबर पर बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्शन दे रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं किस स्टार ने क्या कहा.
जूनियर एनटीआर सहित इन सेलेब्स का आया रिएक्शन
जूनियर एनटीआर ने एक्स पर लिखा, शॉक्ड और दुखी हूं यह जानकर कि सैफ सर पर हमला हुआ है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं. वहीं, साउथ एक्टर चिरंजीवी ने कहा कि, “सैफ अली खान पर घुसपैठिए द्वारा हमले की खबर से बेहद व्यथित हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं. फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने कहा, शॉकिंग और डरावनी घटना. सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पूजा भट्ट ने एक्स पर लिखा, ”लॉ और ऑर्डर. हमारे पास कानून हैं…ऑर्डर का क्या?”
रवि किशन बोले- चोर पकड़ा जाएगा
रवि किशन ने इस घटना पर पीटीआई से बातचीत में कहा, बहुद दुखद है. हमारे मित्र है और हमारे साथी कलाकार है. रात को 2:30 बजे चोर गया और बुरी तरह से जख्मी किया. पुलिस मामले की जांच में लगे हैं. चोर पकड़ा जाएगा. मुंबई पुलिस का अपना वजूद है. उसको कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए. एक्टर की सुरक्षा पर तवज्जो देना जरूरी है. बहुत दुखद है, मैं महादेव से प्रार्थना करूंगा कि सैफ जल्दी रिकवर हो जाए. करीना कपूर और उनके परिवार को कोई चिंता नहीं करनी है. उनको पूरी सुरक्षा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान की टीम का आया पहला रिएक्शन, बताया- घर में हुई चोरी की कोशिश, एक्टर की हो रही सर्जरी
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान के घर में घुसे चोर, एक्टर पर किया चाकू से हमला, अस्पताल में हुए एडमिट