16 जनवरी को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक चोर घुस आया था. चोर से लड़ते हुए वह घायल हो गए थे. उस चोर ने सैफ को चाकू से छह बार मारा था. जिसके बाद एक्टर को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था. चाकू निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई. डॉक्टरों ने बताया कि सैफ खतरे से बाहर हैं. अब मुंबई पुलिस ने एक्टर पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी विजय दास को गिरफ्तार कर लिया है.
सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया मुख्य आरोपी विजय दास को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के पास चल रहे मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक मजदूर शिविर से गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस के अनुसार, उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. वह एक रेस्तरां में वेटर का काम करता है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने अपने बयान में बताया कि, विजय दास को आज पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा. वह पहले मुंबई के एक पब में काम करता था. वहीं, इस मामले में आज पुलिस सुबह 9 बजे मीडिया से बात करेगी.
ऑटो से अस्पताल गए थे सैफ अली खान
सैफ अली खान को गुरुवार की सुबह लीलावती अस्पताल लेकर एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा गया था. इस बारे में एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा था, “मैं जा रहा था और अचानक मुझे गेट से आवाज सुनाई दी. एक महिला मुख्य गेट के पास से मदद के लिए चिल्ला रही थी और कह रही थी कि रिक्शा रुको. शुरू में मुझे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान है और मैंने इसे एक सामान्य मारपीट का मामला समझा. जब सैफ अली खान खुद मेरी गाड़ी की ओर बढ़े, तभी मुझे ये सिचुएशन समझ में आया.”
यह भी पढ़ें– Saif Ali Khan Health Update: सर्जरी के बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? डॉक्टर्स ने बताया- 1 या दो दिन में…