सैफ अली खान हेल्थ अपडेट: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के पति पर हमला हुआ है. बुधवार देर रात हु सैफ और करीना के मुंबई स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया. इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी. उस व्यक्ति के साथ एक्टर की हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हो गए. उस चोर ने उनपर चाकू से हमला किया. एक्टर का इलाज अभी लीलावती हॉस्पिटल में किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही.
सैफ अली खान की टीम से आया ये बयान
सैफ अली खान की टीम का इस घटना पर बयान आ गया है. टीम के अनुसार, “सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई. फिलहाल उनकी सर्जरी अस्पताल में की जा रही है. हम मीडिया और फैंस से सब्र रहने की रिक्वेस्ट करते हैं. यह एक पुलिस मैटर है और हम लोग आपको इस सिचुएशन पर अपडेट देते रहेंगे.”
करीबी सूत्र ने बताया- जब सैफ बाहर आए तो…
सैफ अली खान के एक करीबी सूत्र ने स्क्रीन को बताया कि लगभग 1 बजे के एक चोर घर में घुस गया. उस चोर को घर के अंदर रहने वाली एक नैनी ने देखा और उसने चिल्लाकर सबको अर्लट कर दिया. घुसपैठिए के हाथ में चाकू था. जब सैफ बाहर आए तो उस चोर ने उसपर हमला कर दिया. हालांकि ये पता नहीं चला कि घटना के समय घर के अंदर कौन-कौन था.
सैफ अली खान इस फिल्म में आएंगे नजर
सैफ अली खान पिछली बार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ फिल्म देवरा पार्ट 1 में नजर आए थे. फिल्म पिछले साल 2024 में सिंतबर में रिलीज हुई थी. उनकी अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ – द रेड सन चैप्टर है, जिसमें उनके साथ जयदीप अहलावत होंगे. रॉबी ग्रेवाल की ओर से यह फिल्म निर्देशित होगी. यह एक हीस्ट थ्रिलर मूवी होगी.
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान के घर में घुसे चोर, एक्टर पर किया चाकू से हमला, अस्पताल में हुए एडमिट
यह भी पढ़ें- कुमार विश्वास ने करीना कपूर-सैफ अली खान पर तैमूर नाम को लेकर कसा तंज, कहा- अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो…