सालार: भाग 1- सीजफायर रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ही ये सोशल मीडिया पर छा गया है. फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह के रिव्यूज एक्स पर आ रहे हैं.
केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन है. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम सहित भारत की सभी पांच भाषाओं में रिलीज होने की उम्मीद है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सालार: पार्ट 1- सीजफायर को 400 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनाया गया है. प्रभास के अलावा इसमें टीनू आनंद, श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी, जॉन विजय जैसे कलाकार हैं.
Sacnilk की रिपोर्ट है कि सालार: सीज फायर – पार्ट 1 के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद है. इस रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में 95.00 करोड़ की कमाई कर सकती है.
सीबीएफसी द्वारा ए सर्टिफिकेट प्राप्त इस फिल्म की अवधि 2 घंटे 55 मिनट तय की गई है. प्रभास अभिनीत फिल्म को ओडिशा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ सहित कई भारतीय राज्यों में प्री-बुक किया गया था.
बताया जा रहा है कि प्रभास को फिल्म में उनके काम के लिए 100 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम दी गई है. इसके अतिरिक्त, वह फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई का 10 प्रतिशत प्राप्त करने के हकदार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रुति हासन को कथित तौर पर फिल्म में उनकी भूमिका के लिए 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन ने कथित तौर पर 4 करोड़ रुपये की फीस ली है.
शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की प्रभास की सालार से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई है. फिल्म को लेकर दोनों स्टार्स के फैंस आमने-सामने है.
Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी भारत में पहले दिन सभी भाषाओं में 30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. ये कलेक्शन प्रभास की सालार की तुलना में काफी कम है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की डंकी को प्रभास की सालार कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगी.
Also Read: Salaar Movie Review: प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, डंकी के सामने कितना चला जादू, यहां जानें