24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं सारा अली खान, कहा- स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण

सारा अली खान जल्द ही 'ऐ वतन मेरे वतन' फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभा रही है. अब अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ये किरदार निभाने उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव था.

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. अपनी फिल्मी करियर में एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. जिसमें केदारनाथ, सिम्बा, अतरंगी रे जैसी मूवीज शामिल है. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब सारा ने एक इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाने को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि ये किरदार निभाने उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव था.

सारा अली खान ने कही ये बात

सारा अली खान ने कहा कि ‘अमेजन ओरिजिनल फिल्म’ ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित करने का मौका दिया. अभिनेत्री ने कहा, “इस फिल्म में एक हिस्सा है जहां हम उसे ‘गुमनाम नायक’ कहते हैं. एक गुमनाम सेनानी क्योंकि हम उसे नहीं जानते हैं. उन्होंने इतना त्याग किया और आप नहीं जानते कि वह कौन है, जो मेरे अनुसार त्याग, शक्ति और वीरता की एक विशाल कहानी के रूप में है.” उन्होंने कहा, यह सब वर्तमान में या किसी भी समय के लिए है. यह निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण और रोमांचक भी था.

गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी के बारे में फिल्म से पता चला

कोलंबिया विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीति विज्ञान में डिग्री लेने वाली सारा ने कहा कि फिल्म ने उन्हें गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “मैं इतिहास की छात्रा हूं, इसलिए मुझे हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बारे में अच्छी जानकारी है लेकिन मैं ऊष मेहता के बारे में नहीं जानती थी और मैं कल्पना कर सकती हूं कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो उनके बारे में नहीं जानते हैं.” ‘ऐ वतन मेरे वतन’ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी. अभी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं हुई है.

Also Read: सनी देओल की Gadar 2 से लेकर अक्षय कुमार की Hera Pheri 3 तक, इन 7 सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस
क्या है फिल्म की कहानी

बता दें कि करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित है. फिल्म 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और मुंबई में कॉलेज की एक महिला की निडर यात्रा का चित्रण करती है, जो स्वतंत्रता सेनानी बन जाती है. मीडिया की खबरों के मुताबिक, यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी ऊषा मेहता पर आधारित है, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रेडियो के जरिए देश भर में खबरों को फैलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें