16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan की सफलता पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत कम ही हमें यह मौका मिलता है…

मुंबई में यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) स्टूडियो में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान ने फिल्म को लेकर बात की. इस कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण, फिल्म के निर्देशक एटली, विजय सेतुपति भी शामिल रहे. किंग खान ने बताया कि कोविड की वजह से 'जवान' को पूरा करने में चार साल लग गए.

शाहरुख खान और नयनतारा अभिनीत बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म 7 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई. यह सभी फिल्म प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, लेकिन यह विशेष रूप से शाहरुख के फैंस के लिए रोमांचक है जो बड़े पर्दे पर “जवान” की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म को ओपनिंग डे पर दर्शकों से खूब सारा प्यार और सपोर्ट मिला. थियेटर में फैंस मूवी को देखकर खुशी से नाचने लगे. ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें उनके चाहने वाले जवान की रिलीज का जश्न मनाते दिखे. फिल्म को फैंस और समीक्षकों से अच्छा रिस्पांस मिला. इसके अलावा सेलेब्स भी लगातार सोशल मीडिया पर मूवी को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे है. वहीं, किंग खान ने जवान को सुपरहिट बनाने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. उन्होंने फिल्म की सफलता तकनीकी टीम को समर्पित किया. बता दें कि बॉलीवुड बादशाह की मूवी जवान भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी दुनियाभर में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. दुनिया भर में मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी और सारी भाषाओं में ये ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

शाहरुख खान ने जवान को लेकर कही ये बात

मुंबई में यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) स्टूडियो में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान ने फिल्म जवान को लेकर बात की. इस कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण, फिल्म के निर्देशक एटली, विजय सेतुपति भी शामिल रहे. किंग खान ने बताया कि कोविड की वजह से ‘जवान’ को पूरा करने में चार साल लग गए. एक्टर ने कहा, “बहुत कम ही हमें यह मौका मिलता है कि हम एक फिल्म के साथ इतने साल जी सकें. ‘जवान’ कोविड और समय की कमी के कारण चार साल से हमारे साथ है.” उन्होंने ये भी कहा कि, इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर दक्षिण के लोग जो पिछले चार वर्षों से मुंबई आए और इस फिल्म के लिए दिन-रात काम कर रहे थे.

शाहरूख खान ने फिल्म के तकनीशियन को कहा शुक्रिया

शाहरूख खान ने आगे कहा, “बहुत से लोग अपने घर नहीं लौटे. ऐसे कई लोग हैं जिनके बच्चे यहां हैं, जैसे निर्देशक एटली. इस फिल्म के असली नायक और नायिका वे तकनीशियन हैं जिन्होंने पिछले चार वर्षों से कड़ी मेहनत की है.” बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए है और घरेलु बॉक्स ऑफिस पर इसने 400 का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है. वहीं, दीपिका पादुकोण ने इसमें कैमियो रोल निभाया है. उन्होंने ‘जवान’ में अपनी भूमिका की लंबाई के बारे में कहा कि, “फिल्म इतनी खास थी कि सिर्फ मुझे ही नहीं, किसी भी अभिनेता को इस किरदार की पेशकश की जाती तो वे इसके लिए हां कहते क्योंकि यह एक नजरिये के बारे में थी. मुझे लगता है कि हम सभी, यहां मौजूद हर किसी ने उस दृष्टिकोण में निवेश किया है. यह इस बारे में नहीं है कि आपकी भूमिका कितनी बड़ी या छोटी थी. यह उस कहानी के बारे में है जो हम बता रहे थे, यह फिल्म इस अद्भुत दर्शकों के जीवन पर क्या प्रभाव डालने वाली थी.”

जवान को महेश भट्ट और राकेश रोशन ने बताया सुपरहिट

जवान देखने के बाद महेश ने ईटाइम्स से इसपर बात की. उन्होंने कहा, “सितारे इसलिए नहीं चमकते क्योंकि वे दिखना चाहते हैं; वे चमकते हैं क्योंकि वे सितारे हैं. एक सुपरस्टार वह होता है जो दुनिया को रोशन करने के लिए अपनी रोशनी का उपयोग करता है, एक निशान छोड़ता है दूसरों के अनुसरण के लिए प्रेरणा का स्रोत. शाहरुख इसका जीवंत अवतार हैं.” वहीं, राकेश रोशन को जवान देखने के बाद एक थिएटर से बाहर निकलते देखा गया. जब उनसे फिल्म पर उनके विचार पूछे गए, तो उन्होंने कहा “बहुत कमाल.” शाहरुख खान के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, “शाहरुख ने कमाल काम किया है.” जब रोशन से किंग खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ से इसकी तुलना करने के लिए कहा गया, तो रोशन ने टिप्पणी की, “वो अलग पिक्चर थी, ये अलग पिक्चर है.. पर दोनों में शाहरुख ने कमाल काम किया है.” बता दें कि फिल्म जवान रिलीज के बाद मूवीरुलज़, टेलीग्राम और तमिलरॉकर्स सहित पायरेसी से संबंधित वेबसाइटों पर जवान को लीक कर दिया गया था. तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज जैसी पाइरेसी वेबसाइटें नवीनतम फिल्में लीक करती हैं.

Also Read: Jawan Box Office Collection Day 9: धुंआदार कमाई कर रही शाहरुख की जवान, 9वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें