Film Nyaay The Justice based on sushant singh rajput and rhea Chakraborty- सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की सीबीआई जांच जारी है. केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से सीबीआई घंटों पूछताछ कर चुकी है. दूसरी तरफ शुक्रवार को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती के घर में रेड किया है. इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती पर फिल्म बनाने का फैसला लिया गया है. फिल्म सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की पूछताछ का सामना कर चुकी श्रुति मोदी (Shruti Modi) के वकील अशोक सरोवगी (Ashok Saraogi) की पत्नी सरला सरोवगी (Sarla Saraogi) बना रही हैं. हालांकि, सुशांत के परिवार ने किसी भी फिल्म के निर्माण का विरोध किया है. बावजूद, रियल लाइफ की ट्रेजडी को रील लाइफ पर ‘न्याय द जस्टिस’ (Nyaay-The Justice) के नाम से बनाया जा रहा है.
‘न्याय द जस्टिस’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. नवभारत टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक सरोवगी ने बताया कि, ‘मैंने इस केस पर बड़ी ही बारीकी से जो डायरी बनाई है, उसे देख कर लगा कि इस पर फिल्म बनाई जा सकती है. जब मैंने यह डायरी निर्देशक दिलीप गुलाटी जी को दिखाई तो उन्हें अच्छी लगी और फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया. इस फिल्म के बनने से सुशांत, रिया और बाकी लोग जो इनसे जुड़े हैं, उनको न्याय मिलेगा.’
वहीं, हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के वकील विकास सिंह ने बताया था कि सुशांत के पिता और बहनों ने निर्णय लिया है कि सुशांत पर कोई भी फिल्म या सीरियल परिवार की सहमति के बगैर नहीं बन सकता है. अगर सहमति नहीं ली जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ जरूरी एक्शन लिया जाएगा.
इस बारे में अशोक सरोवगी ने कहा, फिल्म से जुड़े लीगल मामलों की तो बता दूं कि हर फिल्म किसी न किसी असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित होती है. अब जब मामला लीगल होगा तो हम इसे इस तरह कह सकते हैं कि यह फिल्म सुशांत -रिया मामले से इंस्पायर्ड है और ऐसा कहकर कोई भी फिल्म को बना सकता है. इसमें कोई भी चीज गुनाह नहीं है, कोई गलत बात नहीं है. हमारी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी हद तक पूरी हो गई है.’
इस फिल्म में टीवी अभिनेता जुबेर के खान, सुशांत सिंह राजपूत की भूमिका में नजर आएंगे और एक्ट्रेस श्रेया शुक्ला, रिया चक्रवर्ती के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म के निर्देशक दिलीप गुलाटी ने बताया, हमारी फिल्म का मुहूर्त 1 सितंबर को हुआ और 2 सितंबर से हमने फिल्म की शूटिंग मुंबई के मड-आइलैंड में शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट में मिला था. पिछले महीने पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Posted By: Divya Keshri