Sikandar Teaser: पिछले 6 महीनों से सलमान खान लगातार साजिद नाडियाडवाला निर्मित ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है. फिल्म की लास्ट कुछ दिनों की शूटिंग बची है. इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर में रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिका में हैं. फैंस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर सिकंदर का धांसू टीजर रिलीज करेंगे.
कब रिलीज होगा सिकंदर का टीजर
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस 27 दिसंबर, 2024 को सिकंदर को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च करेंगे और एक धमाकेदार टीजर रिलीज करेंगे. सोर्स ने पोर्टल को बताया, ”एक स्पेशल टीजर काटा गया है और वर्तमान में सलमान खान के जन्मदिन पर लॉन्च के लिए फाइनल किया गया है. भाईजान के जन्मदिन के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए सिकंदर टीजर के साथ दर्शक को फुल ऑन एंटरटेनमेंट मिलेगा.”
ईद 2025 पर रिलीज होगी सिकंदर
रिपोर्ट में आगे कहा कि सिकंदर टीजर कट के लिए एडिटिंग का काम पूरे जोरों पर चल रहा है और फिल्म का बैकग्राउंड और एसेट संतोष नारायणन की ओर से किया गया है, जो ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘जिगरथंडा डबल’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. सलमान और रश्मिका की फिल्म साल 2025 की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म मार्च महीने में ईद पर रिलीज की जाएगी. सिकंदर 2014 की ब्लॉकबस्टर, किक के बाद सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला के फिर से साथ काम करने का प्रतीक है. इस फिल्म पर काम खत्म करने के बाद सलमान खान एटली की अगली निर्देशित फिल्म ए 6 की शूटिंग शुरू करेंगे.
Also Read- Anupama: शो में अनुज की वापसी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अनुपमा की जिंदगी का…