मूवी रिव्यू: सिंघम अगेन
डायरेक्टर: रोहित शेट्टी
कास्ट: अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ
ड्यूरेशन: 144 मिनट
रेटिंग: 3.5
Singham Again Movie Review: फिल्म मेकर रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सिंघम अगेन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म की कहानी में मॉडर्न युग के परिप्रेक्ष्य में रामायण की झलक मिलती है, जो ड्रामा, एक्शन और रोमांच से भरपूर है. हालांकि जो इस फिल्म को खास बनाती है वो है, अच्छाई की बुराई पर जीत. मूवी में वीरता और निष्ठा को भी दिखाया गया है.
क्या है सिंघम अगेन की कहानी
सिंघम अगेन में डीसीपी बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) और उनकी पत्नी अवनी (करीना कपूर खान) की कहानी को दिखाया गया है. इसमें आतंकवादी जुबैर हाफिज उर्फ डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) सीता यानी करीना का हरण करता है, जैसे कि रामायण में रावण ने किया था. यह फिल्म रामायण के प्रति एक श्रद्धांजलि है, जिसे दर्शक बड़े पर्दे पर देखकर प्रेरणा लेंगे.
दर्शकों को कौन से सीन्स सीटियां बजाने पर करेंगे मजबूर
फिल्म के शुरुआती हिस्से में दया (दयानंद शेट्टी) का सामना अर्जुन कपूर और उसकी टीम से होता है और इस दौरान उसे गंभीर चोट लगती है. यह मुठभेड़ उस वक्त होती है, जब वे करीना कपूर खान को किडनैप करने की कोशिश कर रहे होते हैं. यहीं से उनकी लड़ाई का आगाज होता है. फिल्म में शानदार एक्शन सीन्स हैं, जो दर्शकों को अपने साथ बनाए रखेंगे.
इन स्टार्स की परफॉरमेंस ने जीता दिल
अगर परफॉरमेंस की बात करें तो अजय देवगन ने अपने रोल को पूरी तरह आत्मसात कर लिया है, उनके सख्त और इमोशनल दोनों पक्ष बेहद प्रभावी हैं. वहीं, करीना कपूर ने अवनी के साहसी और आत्मविश्वासी किरदार में एक अलग ही ऊर्जा भर दी है. रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने एसीपी संग्राम सिम्बा भालेराव के किरदार को एक बार फिर बेहतरीन तरीके से जिया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और मजेदार वन-लाइनर्स दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगे. दीपिका पादुकोण का एसपी शक्ति शेट्टी का किरदार भी बेहद दमदार है. वहीं, टाइगर श्रॉफ, जो एसीपी सत्या बाली का रोल निभा रहे हैं, उनके एक्शन सीन्स फिल्म का खास आकर्षण बनेंगे.
विलेन के रूप में अर्जुन कपूर चमके
फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाते हुए अर्जुन कपूर ने एक बेहद चुनौतीपूर्ण किरदार को बखूबी निभाया है. इसे उनके करियर की सबसे प्रभावशाली परफॉर्मेंस में से एक कहा जा सकता है. उनके अलग अंदाज, खास हंसी और खतरनाक लुक ने सबको प्रभावित किया है.
कमाल का है रोहित शेट्टी का डायरेक्शन
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन की बात करें तो उनकी फिल्मों में ड्रामा, कॉमेडी और इमोशन का संतुलित मिश्रण देखने को मिलता है. इस बार भी उन्होंने अपने हुनर से एक शानदार फिल्म पेश की है. फिल्म की एडिटिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक ने इसे और भी खास बना दिया है, जबकि एक्शन सीन्स ने बड़े पर्दे पर शानदार अनुभव दिया है. इस फिल्म में वह सब कुछ है, जो कोई मसाला एंटरटेनमेंट फिल्मों में देखना पसंद करेगा. इतना ही नहीं फिल्म में सलमान खान के चुलबुल पांडे के रूप में कैमियो ने नेक्स्ट फिल्म के लिए एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. ऐसे में एंजॉय कीजिए इस मच अवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म को, जिसे आप चाहकर भी मिस नहीं कर सकते हैं.