Singham Again: रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में अजय देवगन से लेकर दीपिका और रणवीर सिंह जैसे कलाकार पुलिस की वर्दी में दमदार एक्शन करते नजर आए हैं. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखे हैं. जहां, अक्षय फिल्म के बीच में करीना कपूर को बचाने के लिए अपनी आईकॉनिक हेलीपकॉप्टर एंट्री लेते हैं. वहीं, चुलबुल पांडे बने सलमान खान फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में नजर आए हैं, जो शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है. इस वजह से सलमान खान के फैंस काफी नाराज हैं. ऐसे में आइए बताते हैं इसकी वजह.
सिंघम अगेन में सलमान खान का कैमियो
सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो का इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे थे. लेकिन फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में अपने पसंदीदा कलाकार को बहुत कम वक्त के लिए देखकर फैंस की एक्साइटमेंट निराशा में बदल गई. दरअसल, फैंस के अनुसार सलमान खान के चुलबुल पांडे के किरदार को मेकर्स और बेहतर तरीके से पेश कर सकते थे.
क्यों कम थी सलमान खान की स्क्रीन टाइम?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शेट्टी की पावर पैक एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान के कम स्क्रीन टाइम की वजह की बात करें तो मेकर्स ने फिल्म के क्लाइमैक्स में सलमान खान के दमदार एक्शन सीक्वेंस की तैयारी की थी. लेकिन एक्टर ने बाहर जाकर फिल्म का एक्शन सीन शूट करने के लिए मना कर दिया था. इसके पीच की वजह उनके सिक्योरिटी से जुड़ी थी. दरअसल, उन दिनों बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इसलिए पहले अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने फिल्म में सलमान खान के कैमियो को कैंसिल कर दिया था. लेकिन अंत में एक्टर ने अपना वर्क कमिटमेंट पूरा किया और 22 अक्टूबर को मुंबई में अपनी शूटिंग पूरी की.
सिंघम अगेन बॉक्सऑफिस कलेक्शन
सिंघम अगेन के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करने तो फिल्म ने पहले दिन 43.50 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की है. वहीं, शनिवार को फिल्म ने 41.50 करोड़ रुपए कमाए.
सिंघम अगेन की कास्ट
सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा कई दिग्गज एक्टर्स नजर आएंगे. इनमें करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, फिल्म में विलेन का किरदार अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ निभा रहे हैं. साथ ही सिंघम अगेन में श्वेता तिवारी भी अहम भूमिकाओं में नजर आई हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है.