Sky Force Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार, सारा अली खान और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स ने फर्स्ट वीक में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई थी और ये दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में सफल रही. दूसरे वीकेंड के दौरान फिल्म का जलवा बरकरार रहा और इसने तगड़ी कमाई की. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री के लिए बस कुछ ही दूर है. आइए 9वें दिन के कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 9वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, 9वें दिन अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने करीब 5 करोड़ कमाए. शुक्रवार से ज्यादा शनिवार को फिल्म ने कमाई की. अबतक कुल कमाई फिल्म ने 94.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कल 10 करोड़ का आंकड़ा छूने की संभावना है. अगर ऐसा होता है बहुत समय बाद अक्षय की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगी. कहा जा रहा है कि दूसरे दूसरे वीकेंड के अंत तक लगभग 121-122 करोड़ कमा लेगी.
- स्काई फोर्स कलेक्शन पहला दिन- 12.25 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन दूसरा दिन- 22 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन तीसरा दिन-28 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन चौथा दिन- 7 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन पांचवां दिन- 5.75 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन छठा दिन- 6 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन सातवां दिन- 5.5 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन आठवां दिन- 2.75 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन 9वां दिन- 5 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स की कुल कमाई- 94.50 करोड़ रुपये
जानें शाहिद कपूर की देवा का कलेक्शन
स्काई फोर्स को शाहिद कपूर की देवा जबरदस्त टक्कर दे रही है. फिल्म दो दिन पहले ही रिलीज हुई है और अबतक इसने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. मूवी में शाहिद वायलेंट लुक में दिखे हैं और उनके साथ पहली बार पूजा हेगड़े काम कर रही है.