Sonakshi Sinha: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैपराजी और एक्टर्स बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब स्टार्स पैप्स की किन्हीं हरकतों की वजह से आग बबूला हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ हुआ. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा गुस्से में पैपराजी को जाने के लिए कह रही हैं. दरअसल, इस वीडियो में सोना हस्ते मुस्कुराते एक पार्टी से बाहर आते नजर आती हैं, लेकिन जब पैप्स उन्हें स्पॉट करते हैं तब वह भड़क जाती हैं और हाथ जोड़कर कहती हैं कि गाइस, बस हो गया… हो गया. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि सेलिब्रिटीज भाव बहुत खाते हैं. दूसरे ने लिखा, ‘पैपराजी को एक्टर्स को थोड़ा स्पेस देना चाहिए.’
यह भी पढ़े: शाहरुख खान ने अपने चेहरे पर मक्खियों को लाने के लिए किया था ये शॉकिंग काम, इस शख्स ने बताई वजह