15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Spirit Movie: प्रभास की ‘स्पिरिट’ में हुई ऋतिक रोशन की इस हीरोइन की एंट्री, एक्टर के साथ नैन लड़ाते आएंगी नजर

Spirit Movie: प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' में लीड एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. यह एक्ट्रेस बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ भी रोमांस करते नजर आ चुकी हैं. ऐसे में आइए बताते हैं इनका नाम.

Spirit Movie: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म से जुड़ा कोई अपडेट दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर देता है. इस आने वाली फिल्म की दो खास बातें हैं. पहली कि इसके निर्देशन की कमान ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले संदीप रेड्डी वांगा ने संभाली है. तो वहीं, इस फिल्म में कई बॉलीवुड सेलेब्स का दबदबा देखने को मिलने वाला है. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि फिल्म में करीना कपूर और उनके पति और एक्टर सैफ अली खान नजर आएंगे, वहीं, अब फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है, जो प्रभास के साथ इश्क फरमाते दिखाई देंगी. आइए बताते हैं इनका नाम.

ऋतिक रोशन की हीरोइन की एंट्री

स्पिरिट मूवी में पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन की जिस एक्ट्रेस की एंट्री हुई है, वह और कोई नहीं खूबसूरत और टैलेंटेड मृणाल ठाकुर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृणाल फिल्म में प्रभास के अपोसिट लीड रोल में हैं. वहीं, उनके अलावा फिल्म में रियल लाइफ कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी अहम् भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

कैसा होगा करीना-सैफ का रोल?

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के लिए यह फिल्म बहुत खास है क्योंकि शादी के बाद पहली बार दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में दोनों ही नेगटिव रोल में हैं, जो मेकर्स के मुताबिक काफी जबरदस्त होने वाला है. हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने प्रभास के अलावा किसी भी एक्टर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स सच होते हैं तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पक्का इतिहास रच जाएगी.

कब रिलीज होगी स्पिरिट?

संदीप रेड्डी वांगा ने इसी साल 2024 के शुरुआत में इस बात का खुलासा किया था कि अपनी एक्शन-थ्रिलर ‘स्पिरिट’ पर 300 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. ऐसे में यह बात साफ है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद तबाही मचा सकती है. फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो प्रभास की यह फिल्म साल 2026 में बड़े पर्दे पर आ सकती है.

Also Read: Sky Force Update: खत्म हुई अक्षय कुमार की नई फिल्म की शूटिंग, आखिरी दिन वायरल हुआ सारा अली खान और वीर पहाड़िया का वीडियो

Also Read: Sikandar से लेकर Tiger vs Pathaan तक, साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का होगा राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें