Stree 2: बॉलीवुड एक्टर और बिहार के शान पंकज त्रिपाठी के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा. उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई. हालांकि, पंकज इस सफलता से बहुत ज्यादा एक्साइेटड नहीं है. उनका मानना है कि किसी को भी इसे अपने सिर पर हावी नहीं होने देना चाहिए.
स्त्री 2 की सफलता पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ”यह बहुत खुशी की बात है कि इतने मामूली बजट की फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई. हालांकि इस सफलता से आपका दिमाग खराब नहीं होना चाहिए. आपको ठहराव में रहना ज्यादा जरूरी है.” इसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में थे.
पंकज त्रिपाठी ने बताया क्यों ब्लॉकबस्टर हुई स्त्री 2
पंकज त्रिपाठी ने उन कारण को भी बताया, जिसकी वजह से स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर हुई. एक्टर ने कहा, ”पहले पार्ट की कहानी दर्शकों को इतनी अच्छी लगी कि वह सीक्वल देखने के लिए पहले ही वीकेंड में पहुंच गए. दूसरे लोग रिव्यू का इंतजार कर रहे थे.” एक्टर ने कहा कि एक फिल्म को सफल बनाने के लिए कहानी परफेक्ट होनी चाहिए.
पकंज त्रिपाठी ने फिल्म का सुनाया मजेदार किस्सा
पंकज त्रिपाठी ने शूटिंग का एक किस्सा भी याद किया और कहा, ‘स्त्री के दौरान निर्माताओं ने मुझसे कहा था कि अगर हॉरर कॉमेडी अच्छा काम करती है, तो वे मुझे बोनस देंगे. जितना मुझे मिलना था, मूवी ने दो दिनों में ही कमा लिया था. मेकर्स ने स्त्री 2 के लिए भी मेरे कॉन्ट्रैक्ट में वही क्लॉज रखा था. सीक्वल का आंकड़ा सिर्फ दो दिनों में ही पार कर लिया गया.”
Also Read- Stree 3: राजकुमार राव ने बताया कब रिलीज होगी स्त्री 3, कहा- हॉरर कॉमेडी नहीं होने…