फिल्म एनिमल में अबरार हक रूप में बॉबी देओल छा गए. निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित मूवी में उनका विलेन अंदाज देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए. मूवी सुपरहिट रही थी.
बॉबी के बड़े भाई सनी देओल ने फिल्म पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ये अच्छी फिल्म है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ सीन उन्हें पसंद नहीं आया. इसपर एक्टर ने अपनी राय देखी है.
सनी देओल ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म का क्लाइमैक्स वो देख नहीं पाए, जिसमें बॉबी के किरदार की हत्या हो रही थी. मैं सच कहूं तो जब एनिमल में मैंने बॉबी को मरते हुए देखा तो मैं सीट से उठ खड़ा हुआ था. ये सीन मेरी बर्दाशत के बाहर था. उस वक्त मैं बाहर जाकर कुछ करना चाहता था.’
सनी ने बॉबी को अब मिल रही सफलता और तारीफ को लेकर कहा कि ‘आश्रम’ से उन्हें सफलता मिली. यह जमीनी स्तर तक गया और यह देश में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली चीज थी. अपने भाई को मिल रहे फैंस से प्यार को देखकर वो काफी खुश है.
खबरें है कि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और रणबीर अभिनीत एनिमल पार्क नामक सीक्वल पर काम चल रहा है. वहीं, बॉबी के निभाए गए किरदार अबरार के चरित्र पर केंद्रित स्पिन-ऑफ को लेकर चर्चा सबसे अधिक हो रही है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं के करीबी एक विश्वसनीय सूत्र का दावा है कि “निर्माता एनिमल की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न विचारों पर काम कर रहे हैं. बेशक एक सीक्वल है जो 2026 से पहले नहीं होगा. बॉबी देओल के चरित्र अबरार हक का स्पिनऑफ है, जिसमें एक स्टैंड-अलोन फिल्म शामिल हो सकती है.
स्पिनऑफ की संभावना को लेकर बॉबी ने कहा था, “मेरा किरदार अबरार एनिमल में देर से आता है, अंत की ओर. लेकिन प्रभाव अविश्वसनीय है.”
बॉबी देओल ने कहा, ”फैंस मेरे किरदार का स्पिनऑफ चाहते हैं. जब ऐसा होगा तो मुझे खशी होगी. अभी, मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं.”
एक इंटरव्यू में बॉबी ने एनिमल में उनके किरदार और फिल्म में सीमित स्क्रीन समय को लेकर कहा, यह भूमिका की लंबाई नहीं है, यह उस प्रकार का चरित्र है जिसमें बहुत अधिक सार है. मैं चाहता हूं कि मेरे पास और सीन हों, लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की, तो मुझे पता था कि मेरे पास यही है.
बॉबी ने कहा, मेरे जीवन के उस समय, मैं भगवान का आभारी था कि मुझे संदीप रेड्डी वांगा द्वारा यह भूमिका निभाने का मौका दिया गया. मुझे पता था कि मेरे पास केवल 15 दिन का काम है और मैं पूरी फिल्म के दौरान वहां नहीं रहूंगा. मुझे यकीन था कि लोग मुझ पर ध्यान देंगे, लेकिन मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि इतना प्यार, सराहना और स्नेह मिलेगा. यह आश्चर्यजनक है.”
Also Read: Animal: रणबीर कपूर की फिल्म इन 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं धुआंधार कमाई, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड