Ustad Zakir Hussain: दुनिया भर के मशहूर तबला वादकों में से एक उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे. 73 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. आज रविवार की शाम वह हृदय संबंधित समस्याओं के बाद आईसीयू में एडमिट हुए थे. इसकी जानकारी उनकी खास मित्र और मशहूर बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने दी थी. ऐसे में आइए आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
12 फिल्मों में काम कर चुके हैं जाकिर हुसैन
विश्व विख्यात जाकिर हुसैन तबला वादक के साथ एक एक्टर भी थे. उन्होंने अपने करियर के दौरान 12 फिल्मों में काम किया था, जिसमें से एक दिग्गज एक्टर शशि कपूर के साथ साल 1993 में रिलीज हुई ब्रिटिश फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ भी थी. यह फिल्म उस्ताद जाकिर की एक्टिंग डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म के अलावा वह साल 1998 की फिल्म ‘साज’ में भी काम कर चुके हैं. इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था.
इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से हुए सम्मानित
जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 के दिन मुंबई में हुआ था. संगीतकार और अभिनेता ने अपने करियर के दौरान तीन ग्रैमी अवार्ड जीत चुके हैं. सिर्फ यही नहीं उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था. जाकिर के पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी भी एक मशहूर तबला वादक थे.
11 साल की उम्र में किया पहले कॉन्सर्ट
जाकिर हुसैन ने अपना पहला कॉन्सर्ट 11 साल की उम्र में अमेरिका में किया था. उन्हें साल 2016 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था. बता दें कि इसमें शामिल होने वाले वह पहले भारतीय संगीतकार थे.
Also Read: Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत गंभीर, अमेरिका के इस अस्पताल में चल रहा है इलाज