20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: कृति सेनन ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी-कभी ऐसा नहीं होता

कृति सेनन ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सफलता पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि यह एक मनोरंजक प्रेम कहानी की तरह है और मैं रोबोट की भूमिका निभा रही हूं. इसे दर्शकों को जरूर देखना चाहिए

एक्टिंग की की दुनिया में कृति सेनन की जर्नी काफी दिलचस्प रही है और उन्होंने कॉलेज से नेशनल फिल्म पुरस्कार जीतने तक का सफर तय किया है. कृति सेनन शुरुआत में अभिनय को लेकर आश्वस्त नहीं थी, लेकिन अपने सफर में जिज्ञासु बने रहने का श्रेय वह अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई को देती हैं. अभिनेत्री ने 2014 में आई ‘हीरोपंती’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने इसके बाद ‘बरेली की बर्फी’, ‘लुका छुपी’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्मों में काम किया. ‘मिमी’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.

अपनी फिल्मी करियर को लेकर क्या बोली कृति सेनन

कृति सेनन ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘कभी-कभी यह एहसास करना मुश्किल हो जाता है कि फिल्म जगत में उन्हें 10 साल हो गए हैं.” उन्होंने कहा, ”एक समय था जब मैं कॉलेज में थी और मुझे पता भी नहीं था कि मैं अभिनय करना चाहती हूं. मैं यह जानने के लिए आगे बढ़ी थी कि क्या मैं अभिनय कर सकती हूं और आखिरकार मैंने अभिनय किया. मुझे लगता है कि समय के साथ मुझे अभिनय से प्यार हो गया है.”

Also Read: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office: 50 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म, जानें टोटल कलेक्शन

इंजीनियरिंग से कैसे पहुंची एक्टिंग में

दिल्ली में पैदा हुई अभिनेत्री ने हाल में ‘साइंस-फिक्शन’ आधारित प्रेम कहानी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में अभिनय किया है. उन्होंने नोएडा के ‘जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद अभिनेत्री बनने का फैसला किया था. कृति सेनन ने कहा, “यह मेरा इंजीनियरिंग दिमाग है, जो वास्तव में जिज्ञासु है और हमेशा सीखने एवं बढ़ने की कोशिश करता है. मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं. मैं समय के साथ आगे बढ़ी हूं और यही मेरा लक्ष्य है. मैंने यह पता लगा लिया है कि अभिनेत्री के रूप में मेरे लिए क्या चीज सही है और क्या नहीं.”

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की सफलता पर क्या बोली कृति सेनन

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी लगता है कि मुझे नहीं पता कि मुझे क्या करना है, क्योंकि मैं खुद को सीमित नहीं करना चाहती. कभी-कभी मैं कुछ करने के नए तरीके खोजने का प्रयास करती हूं. यह कभी-कभी काम करता है और कभी-कभी ऐसा नहीं होता.” अभिनेत्री ने कहा कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ एक मनोरंजक प्रेम कहानी की तरह है. फिल्म में शाहिद कपूर आर्यन का किरदार निभा रहे हैं, जो पेशे से एक इंजीनियर हैं. वह सिफ्रा नाम की एक रोबोट से शादी करने का फैसला करते हैं, जिसका किरदार सेनन ने निभाया है.

Also Read: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ने वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें