Tiger 3 Movie Review: 2023 बॉलीवुड का अब तक का सबसे अच्छा साल था. सबसे पहले पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. शाहरुख खान की फिल्म ने फिल्म इंडस्ट्री को एक उम्मीद थी, क्योंकि इससे पहले सारी फिल्में फ्लॉप हो रही थी. उसके बाद एक बार फिर शाहरुख की जवान और सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस का काया पलट कर दिया. मूवी को देखने के लिए फैंस की भीड़ सिनेमाघरों में खींची चली आई. इसके अलावा ओएमजी 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ड्रीम गर्ल 2 और फुकरे 2 जैसी फिल्में भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. अब दिवाली पर सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 लेकर आए है, जिसे देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में सुबह से ही पहुंचने लगे है. एक्स (पहले ट्विटर) पर यूजर्स फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, “सुल्तान के बाद सलमान खान की सर्वश्रेष्ठ फिल्म. एक्शन, बीजीएम, कहानी, संवाद, भावनाएं… सब कुछ बेहतर था. टाइगर फ्रेंचाइजी को दूसरों से अलग करने वाली बात यह है कि इस फ्रेंचाइजी के पात्रों और कहानी का दर्शकों के साथ बहुत जुड़ाव है. मनीष शर्मा ने फ्रेंचाइजी के इस पहलू को चित्रित करते हुए शानदार काम किया. वहीं, अब इसपर विक्की कौशल का रिव्यू आया है. चलिए आपको बताते है उन्होंने आखिर फिल्म को लेकर क्या कहा.
विक्की कौशल ने टाइगर 3 की तारीफ की
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिवाली पर सलमान खान की टाइगर 3 पर नोटों की बारिश होगी. सैकनिल्क की अग्रिम टिकट बिक्री की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 कथित तौर पर दिवाली के दिन किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सबसे अधिक कलेक्शन करेगी. वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता विक्की कौशल ने फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. विक्की ने लिखा, “2023 का दिवाली गिफ्ट!!! टाइगर3 कितनी शानदार सवारी है. टाइगर, जोया, आतिश. बहुत-बहुत बधाई बीइंगसलमानखान, कैटरीनाकैफ और मनीषशर्मा.” बता दें कि फिल्म में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने जोया का रोल प्ले किया है.
सुनील शेट्टी ने फिल्म का किया रिव्यू
सुनील शेट्टी ने टाइगर 3 को रिव्यू दिया. सुनील ने अपने एक्स पर लिखा, “उत्साह बढ़ रहा है!!! सलमान खान बड़े पर्दे पर रोशनी बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार है. आइए रोशनी के त्योहार को परिवार, हंसी और सिनेमाघरों में सिनेमा के जादू के साथ मनाएं! टाइगर 3 की पूरी टीम को शुभकामनाएं. एक ज़बरदस्त सफलता.” वहीं, गल्फ न्यूज की टाइगर 3 रिव्यू के एक अंश में लिखा है, “जो चीज इस फिल्म को प्रभावशाली बनाती है, वह है इसके प्रभावशाली एक्शन सीन. रोमांच वास्तविक है, और खान उन एड्रेनालाईन-पंप वाले क्षणों को बड़े करीने से निष्पादित करते हैं. इससे मदद मिलती है कि वह सबसे अच्छी तरह से संरक्षित अभिनेताओं में से एक हैं आज बॉलीवुड में.”
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी टाईगर 3?
फिल्म व्यापार विशेषज्ञ और निर्माता गिरीश जौहर वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 के लिए 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने इंडियनएक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में कहा कि, ”मुझे बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. शायद सलमान खान के लिए सबसे ज्यादा. यह एक एकल रिलीज है. रिलीज से पहले और रिलीज के बाद एक गैप है. यह सही बॉक्स पर टिक कर रहा है और सब कुछ इसके पक्ष में जा रहा है.” गौरतलब है कि टाइगर 3 में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने कैमियो रोल निभाया है. शाहरुख पठान के रोल में दिखे है और ऋतिक वॉर के कबीर के रूप में. फिल्म में रेवती, रणवीर शौरी, रिद्धि डोगरा, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा भी नजर आए है.
टाइगर 3 के लिए कैटरीना कैफ ने की कड़ी मेहनत
कुछ समय पहले कैटरीना कैफ ने टाइगर 3 के लिए फिल्मांकन के अपने अनुभव को साझा किया. कैट ने अपने कठोर वर्कआउट सेशन वाले कुछ वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा था, “मेरे लिए, जब टाइगर का समय आता है, तो यह मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाने, मेरी सहनशक्ति का परीक्षण करने और अपने भीतर उस ताकत को खोजने के बारे में है. किसी ने एक बार मुझसे कहा था, ‘दर्द सिर्फ एक और अनुभूति है…’ इससे डरो मत, दर्द से भागो मत.” वहीं, मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी टॉवेल फाइट को लेकर कहा था, “इसे शूट करना एक कठिन सीक्वेंस था क्योंकि इसमें भाप से भरे हमाम के अंदर हाथ से हाथ मिलाकर लड़ाई होती है. पकड़ना, बचाव करना और घूंसे और लात मारना एक चुनौती थी. मुझे नहीं लगता कि भारत में स्क्रीन पर दो महिलाओं को दिखाने जैसा कोई फाइट सीक्वेंस रहा है.”