12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Urvashi Rautela: सैफ पर हुए हमले के बाद उर्वशी ने क्यों मांगी माफी? बोलीं- मैं शर्मिंदा हूं, मुझे माफ…

Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह इस मामले पर काफी शर्मिंदा हैं. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.

Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस सैफ अली खान पर गुरुवार देर रात को एक चोर ने हमला किया. इसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गए और उनकी सर्जरी करनी पड़ी. ऐसे में उनके इस मुश्किल घड़ी में कई बॉलीवुड एक्टर्स ने सोशल मीडिया के जरिए जहां एक तरफ इस मामले पर चिंता जाहिर की. वहीं, दूसरी ओर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ अली खान से माफी मांगी है. आइए बताते हैं ऐसा क्यों.

यहां देखें उर्वशी रौतेला का पोस्ट-

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा?

उर्वशी रौतेला ने शुक्रवार, 17 जनवरी को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए सैफ अली खान सेमाफी मांगी है. उन्होंने लिखा है, ‘प्रिय सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको मजबूत बनाएगा. मैं यह पोस्ट बहुत ही दुख और अपराधबोध के साथ लिख रही हूं. अब तक मैं इस बात से अनजान रही कि आपके साथ क्या हुआ है? आपके साथ हुई घटना की गंभीरता से मैं रूबरू नहीं थी.

उर्वशी ने क्यों मांगी सैफ से माफी?

उर्वशी रौतेला ने आगे लिखा, ‘मैं इस बात पर शर्मिंदा हूं कि मैं अपनी फिल्म डाकू महाराज की सफलता का जश्न मना रही हूं. आप किस हालत में हैं और आप पर क्या बीत रही है, इस बात से बेखबर मैं गिफ्ट ले रही हूं. मुझे माफ कर दीजिए। आपको नजरअंदाज करने, इतना असवेंदनशील होने के लिए प्लीज मुझे माफ कर दीजिए। मुझे जैसे ही मामले की गंभीरता का पता चला, मैं बहुत दुखी हूं. मैं आपके सपोर्ट में हूं. आपके साहस और सहनशीलता के आगे मैं नतमस्तक हूं. मुझे अपने व्यवहार के लिए खेद है. अगर मैं किसी भी तरह की मदद या सपोर्ट कर सकती हूं तो प्लीज आप बिल्कुल भी न हिचकिचाएं. अपने व्यवहार के लिए एक बार फिर आपसे माफी मांगती हूं’.

क्या है पूरा मामला?

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान के साथ हुई घटना के जिक्र को नजरअंदाज करते हुए अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ पर बात करने लगी थीं. इस बीच उन्होंने अपने माता-पिता से तोहफे में मिली घड़ी और अंगूठी को भी फ्लॉन्ट किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा कर सैफ अली खान से माफी मांगी है.

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार, वारदात से पहले शाहरुख खान के घर भी हुई थी रेकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें