15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vanvaas Box Office Day 2: गदर 2 के आसपास भी नहीं पहुंची वनवास, कमाए महज इतने करोड़

Vanvaas Box Office Day 2: अनिल शर्मा की ओर निर्देशित वनवास 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब नहीं हुई. आइये जानते हैं 2 दिनों में इसने कितनी कमाई की.

Vanvaas Box Office Day 2: अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित और नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर वनवास शुरुआती दिनों में दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई. मूवी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और सोशल मीडिया पर इसे औसत प्रतिक्रिया मिली. कहा जा रहा था कि अनिल की यह फिल्म सनी देओल की गदर 2 की तरह कुछ कमाल करेगी, लेकिन ओपनिंग डे पर ही इसका बुरा हाल हुआ और यह दो डिजीट तक भी नहीं पहुंच पाई.

वनवास ने 2 दिनों में कमाए इतने करोड़

वनवास की बॉक्स ऑफिस पर मुफासा: द लायन किंग और पुष्पा 2 के साथ टक्कर हुई. जहां अल्लू अर्जुन की रिलीज 17वें दिन भी अधिकांश स्क्रीनों पर धूम मचा रही है. वहीं नाना पाटेकर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 0.6 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन भी मूवी का यही हाल रहा. इसने मॉनिंग और दोपहर के शोज मिलाकर 0.38 करोड़ कमाए. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 0.98 हुआ. यह डिजीट निराशाजनक है. गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अनिल शर्मा की यह फिल्म बुरी तरह पिट गई.

वनवास का कलेक्शन

  • Vanvaas Box Office Collection Day 1- 0.6 करोड़
  • Vanvaas Box Office Collection Day 2- 0.38 करोड़

Vanvaas Box Office Total Collection- 0.98 करोड़

वनवास के बारे में

अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित वनवास, दीपक त्यागी (नाना पाटेकर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मनोभ्रंश से पीड़ित है और अपने तीन बड़े बच्चों के साथ शिमला में रहता है. हालांकि उनके बच्चों ने गंगा में डूबने का बहाना बनाकर उन्हें वाराणसी में छोड़ दिया. यही दीपक की मुलाकात वीरू (उत्कर्ष शर्मा) से होती है, जो एक अनाथ और पेशे से चोर है. शुरुआत में वीरू दीपक को चिढ़ाता है, लेकिन जब उसे बुजुर्गों की दुर्दशा के बारे में पता चलता है. तब कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है.

Also Read- Gadar 3: नाना पाटेकर ने गदर 3 में विलेन की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सनी देओल मुझे मारेंगे तो…

Also Read- Vanvaas Movie Review: अनिल शर्मा की फिल्म वनवास देख आ जाएगी घर की याद, परिवार से जुड़ी यादें होगी ताजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें