Vicky Vidya Ka Woh Wala Video OTT Release: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. अब ये ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित मूवी किस दिन ओटीटी पर आएगी, इसकी जानकारी आपको देते हैं.
कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो?
कॉमेडी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो अब 7 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने खुद दी है. आप घर बैठे इस मूवी को देख सकते हैं.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में कौन-कौन है?
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह, अश्विनी कालसेकर मुकेश तिवारी, अर्चना पटेल, राकेश बेदी शामिल हैं.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के साथ बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म हुई थी रिलीज?
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के साथ बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज हुई थी.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की स्टोरी क्या है?
इसकी कहानी एक न्यूली वेड कपल की है, जो अपनी पहली रात की रिकॉर्डिंग भुला देते हैं. जिसके बाद दोनों इसे खोजते है और इस दौरान कई फनी सिचुएशन बनते हैं. इसमें विजय एक पुलिस वाले के रोल में दिखे हैं. जबकि मल्लिका शेरावत उसकी प्यार होती है.
तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्में कौन सी है?
तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म धड़क 2, एनिमल पार्क और आशिकी 3 है.
राजकुमार राव की आने वाली फिल्म कौन सी है?
राजकुमार राव की आने वाली फिल्म मालिक है, जिसका पोस्टर जारी हो चुका है.