27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay 69 Trailer: अलग अवतार में नए पीढ़ी को सबक सिखाने इस दिन आएंगे Anupam Kher, विजय 69 ट्रेलर रिलीज

Vijay 69 Trailer: अनुपम खेर की नई फिल्म 'विजय 69' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, फिल्म के राइटर-डायरेक्‍टर अक्षय रॉय हैं. फिल्म की कहानी 69 साल के विजय के इर्द गिर्द घूमती है, जो मरने से पहले अपने सपनों को पूरा करना चाहता है.

Vijay 69 Trailer: हर इंसान चाहता है कि जब वह इस दुनिया से जाए, तो लोग उसे उसके अच्छे कर्मों के लिए उसे याद करें, न कि दो दिन रोए और फिर भूल जाएं. ऐसी ही सोच 69 साल के विजय भी रखते हैं, जो इस दुनिया से जाने से पहले कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिसे पूरी दुनिया याद रखे. आज हम उसी विजय की कहानी लेकर आए हैं, जिसे आप अनुपम खेर की विजय 69 में देख सकते हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इसे देखने के लिए आपको थिएटर्स तक जाने की मेहनत नहीं करनी होगी बल्कि आप घर बैठे ही कुछ दिनों इसे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.

विजय 69 का ट्रेलर रिलीज

अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 के ट्रेलर में वह एक छोटे बच्चे की तरह जिद करते और नई पीढ़ी पर गुस्सा उतरते नजर आते हैं. वह इस बात को मानने की लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं कि वह बूढ़े हो गए हैं. इसी बीच वह अपने दोस्त चंकी पांडे से कहते हैं उन्होंने जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं किया, जिसके लिए लोग उन्हें याद करें. फिर वह आखिर में ट्रायथलॉन पूरा करके और एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. इसपर चंकी पांडे और उनके बाकी दोस्त अनुपम का मजाक उड़ाते हैं. लेकिन वह हर नहीं मानते और अपने सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं.

विजय 69 के बारे में

अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 का निर्देशन अक्षय रॉय ने किया और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है. वहीं, फिल्म को मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्‍म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर को रिलीज होगी.

‘अनुपम सर के साथ काम करना एक ग‍िफ्ट था’

राइटर-डायरेक्‍टर अक्षय रॉय कहते हैं, ‘विजय 69 दूसरे मौके की कहानी है. हमने जो सोचा था कि हम बनेंगे और हम वास्तव में क्या बन गए, यह इसी के बीच के अंतर के बारे में है. यह जुनून, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता के बारे में है. अनुपम सर के साथ काम करना एक ग‍िफ्ट था. उन्‍होंने न केवल खुद को पूरी तरह से इस किरदार में ढाला है, बल्‍क‍ि इस रोल के लिए उनकी गहराई बताती है कि वह कितने दुर्लभ एक्‍टर हैं.’

Also Read: OTT Adda: नेटफ्लिक्स के इस पॉपुलर सस्पेंस थ्रिलर शो के दूसरे सीजन की रिलीज डेट आई सामने, जाने कब होगा स्ट्रीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें