बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक है. सलमान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का फैंस काफी बेताबी से इंतजार कर रहे है. इस बीच एक्टर को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद वो इस समय खबरों में छाए हुए है. उन्हें लेकर अलग-अलग तरह की खबरें चल रही है. ऐसे में हम आपको बताते है एक किस्सा, जब एक्टर ने अपने पिता की सैलरी जला दी थी.
सलमान खान ने जला दिया था पिता सलीम खान की सैलरी
सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ था और उन्होंने अपने बचपन का एक बड़ा हिस्सा इस शहर में बिताया. एक बार दीवाली की रात एक्टर अपने भाई-बहन के साथ मिलकर कागज जला रहे थे. कागत जलाते-जलाते खत्म होने के बाद उनकी नजर अपने पिता सलीम खान की स्टडी टेबल पर गई. उस टेबल पर एक्टर ने रखा एक बंडल उठा लिया और उसे कागज समझ कर जला दिया.
ये कागज कुछ और नहीं बल्कि सलीम खान की तनख्वाह 750 रुपये थी. ये तब की बात है जब सलमान की उम्र 6 साल थी. हालांकि इस पूरे घटना के बाद उनके पिता गुस्सा नहीं हुए थे. उन्होंने अपने बच्चों को पैसे की कीमत समझायी और इसका गहरा असर एक्टर पर पड़ा. इस किस्सा का जिक्र लेखिका संजुक्ता नंदी ने अपनी किताब ‘खांटास्टिक- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड ट्रायो’ में किया था.
Also Read: Salman Khan: धमकी मिलने के बाद सलमान खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, मुंबई पुलिस ने एक्टर को दी ये सलाह
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. फिल्म में सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है.