Zakir Hussain: दुनिया के मशहूर तबला वादकों में से एक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक है. उन्हें दिल से संबंधित समस्या की वजह से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस्ताद जाकिर हुसैन के मित्र और महान बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने बताया है कि उनका इलाज आईसीयू में किया जा रहा है.
क्यों बिगड़ी जाकिर हुसैन की तबीयत?
जाकिर हुसैन के एक करीबी सूत्र से पता चला है कि 73 साल के अमेरिकी संगीतकार को ब्लड प्रेशर की समस्या थी. उन्होंने कहा, ‘उन्हें पिछले एक सप्ताह से हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’
जाकिर हुसैन के लिए दुआ करने की गुजारिश
कौन हैं जाकिर हुसैन?
साल 1951 में मुंबई में जन्में मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को दुनिया के महान तबला वादकों में से एक माना जाता है. तबला वादक को साल 1999 में ‘यूएस नेशनल एंडॉमेंट फॉर द आर्ट्स’ ने नेशनल हेरिटेज फेलोशिप से सम्मानित किया था. इसी के बाद उन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत के ग्लोबल एंबेसडर के रूप में मान्यता मिली थी. जाकिर हुसैन के बारे में एक खास बात यह भी है कि वह पहले भारतीय संगीतकार हैं जिन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय बराक ओबामा ने ऑल स्टार ग्लोबल कंसर्ट के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था.
Also Read: Vijay Khare: नहीं रहे बिहार के मशहूर ‘गब्बर सिंह’ विजय खरे, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित