Christmas Songs 2024: दुनियाभर में कल यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाएगा. इस 1 दिन के फेस्टिव के लिए लोग महीनों पहले से तैयारियां करना शुरू कर देते हैं, जैसी कि गिफ्ट्स लेना, डेकॉर करना, पल्म केक बनाना और क्रिसमस पार्टी की तैयारी करना. कुल मिलाकर इस एक दिन के फेस्टिवल को देश-विदेश में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. ऐसे में इस बार अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस पार्टी का प्लान कर रहे हैं और अब तक अगर आपने अपनी प्ले लिस्ट रेडी नहीं की है तो टेंशन नॉट क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन हिंदी गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके पार्टी में जान दाल देंगी. तो आइये बिना देरी किए, आइए बताते हैं लिस्ट.
जिंगल बेल्स
क्रिसमस के मौके पर अगर आपने ‘जिंगल बेल्स‘ सॉन्ग नहीं सुना तो आपकी पार्टी अधूरी है बॉस. इस गाने को आप यूट्यूब पर सुन सकते हैं. इस गाने को आप अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी और इंग्लिश दोनों वजर्न में सुन सकते हैं.
आता है सांता क्लॉस आता है
‘शानदार’ फिल्म का गाना ‘आता है सांता क्लॉस आता है’ आपके क्रिसमस ईव के लिए बेस्ट चॉइस है. इस गाने को दिग्गज सिंगर किशोर कुमार, आशा भोंसले और मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी है. यह गाना आपके पार्टी में चार चांद लगा देगा.
आओ तुम्हें चांद पे ले जाए
क्रिसमस पार्टी के लिए फिल्म ‘जख्मी’ का गाना ‘आओ तुम्हें चांद पे ले जाए’ अच्छा ऑप्शन है. इस गाने की शुरुआत में जिंगल बेल्स की कुछ लिरिक्स जोड़ी गई हैं, जिसे आशा भोसले, बप्पी लहरी, किशोर कुमार, लता मंगेशकर ,मोहम्मद रफी और सुषमा ने अपने सुरों से सजाया है.
माय हार्ट इस बीटिंग
माय हार्ट इस बीटिंग किसी हॉलीवुड नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्म जूली का गाना है. इस गाने को फिल्म में क्रिसमस पार्टी के दौरान फिल्माया गया है. इस गाने को पार्टी में बजाकर आप अपनी शाम में वाईब बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Christmas Gift Ideas 2024: इस क्रिसमस पर दें सबसे यूनिक और ट्रेंडिंग उपहार, यहां जानें बेहतरीन गिफ्ट आइडिया