15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ शो के जरिए टीवी पर वापसी कर रहे सुनील ग्रोवर, प्रोमो वीडियो देखकर हो जाएंगे हंसने पर मजबूर

Sunil Grover new show Gangs Of Filmistan: 'गुत्थी' और 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' जैसे किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अब जल्द ही नया शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs Of Filmistan) लेकर आ रहे हैं. हाल ही में सुनील ने नये शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. शो में सुनील ग्रोवर संग शिल्पा शिंदे, सुगंधा मिश्रा, सिद्धार्थ सागर, उपासना सिंह और जतिन सूरी जैसे कई कलाकार साथ आने वाले हैं.

Sunil Grover new show Gangs Of Filmistan: ‘गुत्थी’ और ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ जैसे किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अब जल्द ही नया शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ (Gangs Of Filmistan) लेकर आ रहे हैं. हाल ही में सुनील ने नये शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. शो में सुनील ग्रोवर संग शिल्पा शिंदे, सुगंधा मिश्रा, सिद्धार्थ सागर, उपासना सिंह और जतिन सूरी जैसे कई कलाकार साथ आने वाले हैं.

काफी लंबे समय से सुनील ग्रोवर टीवी की दुनिया से गायब है. ऐसे में अब उनके फैंस दोबारा से टीवी पर उन्हें देख पाएंगे. ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ शो के प्रोमो में सुनील विलेन बनकर एंट्री करते हैं. इसके बाद शो के बाकी किरदार उन्हें हंसाने लगते हैं. वहीं, फैंस इस वीडियो को खूब पसन्द कर रहे है.

सुनील ग्रोवर वीडियो को शेयर करते हुए लिखते है, ‘आपकी हर सांस को हंसी से भरने आ रहे हैं कॉमेडी के यह महारथी. हम आ रहे हैं एक घंटे की नॉन स्टॉप कॉमेडी लेकर, गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान पर. 31 अगस्त से रात 8 बजे, स्टार भारत पर.’

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आये दिन सुनील अपने फनी वीडियोज पोस्ट करते रहते है. कुछ समय पहले सुनील ग्रोवर का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में वो टीचर और स्टूडेंट दोनों रूप में नजर आये थे. टिंकू और टीचर की इस क्लास में बच्चों की बदमाशी किस तरह चल रही है, वीडियो में सुनील ने यही दिखाया था. टीचर्स स्टूडेंट से कहती हैं, ‘टिंकू वर्चुअल क्लास में आपका स्वागत है. आज हम हिन्दी पढ़ेंगे.’ इतना सुनते ही टिंकू बिना हिले बैठा रहता है. टीचर को लगता है कि इंटरनेट प्रॉब्लम है. तभी पीछे एक महिला आती है. टीचर उसे पकड़ लेती है कि वो बदमाशी कर रहा है. इसमें बच्चे बने सुनील का रिएक्शन देख आप जरूर हंसने लगेगे.

इससे पहले भी सुनील ग्रोवर ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में सुनील रत्नागिरी नाम की लड़की के किरदार में नजर आ रहे थे. सुनील ने बड़े बालों वाला विग पहना हुआ था और पिंक कलर का लिपस्टिक लगा रखा था. वीडियो शेयर करते हुए ‘रत्नागिरी’ बने सुनील ग्रोवर ने बॉयफ्रेंड केतन से कहा, ‘केतन मैं तुमसे नफरत करती हूं. प्यार अंधा हो सकता है लेकिन मैं नहीं. सब खत्म हो गया है और मैं शांत हूं. अमीर की औलाद- बाय. रत्नागिरी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें