11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : यूरोप के दौरे से लौटे अनूप जलोटा को अलग रखा गया

Anup Jalota in isolation due to coronavirus: प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा को मंगलवार सुबह यूरोप के दौरे से लौटने के बाद कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर मुंबई के एक होटल में पृथक रखा गया. 66 वर्षीय जलोटा एक कॅन्सर्ट के सिलसिले में यूरोप गए थे.

मुंबई : प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा को मंगलवार सुबह यूरोप के दौरे से लौटने के बाद कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर मुंबई के एक होटल में पृथक रखा गया. 66 वर्षीय जलोटा एक कॅन्सर्ट के सिलसिले में यूरोप गए थे. आज तड़के वह मुंबई लौटे और उन्हें अंधेरी उपनगर के एक होटल में ले जाया गया.

जलोटा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्ट किया ‘‘60 साल से अधिक उम्र के यात्रियों के स्वास्थ्य की देखरेख बीएमसी जिस तरह कर रही है, उससे मैं अभिभूत हूं. लंदन से मुंबई आने पर मुझे मिराज होटल ले जाया गया और मेरी जांच के लिए डॉक्टरों का एक दल भेजा गया. मैंने विमान से उतरे प्रत्येक यात्री से सहयोग करने और भारत में कोविड-19 का प्रसार रोकने के प्रयासों में मदद करने की अपील की.”

जलोटा ने एक सेल्फी भी शेयर की है जिसमें वह मास्क पहने नजर आ रहे हैं. उनके एक प्रवक्ता ने बताया कि जलोटा को दो दिन के लिए पृथक रखा गया है. एक बयान में प्रवक्ता ने कहा ‘अनूप जी कोरोना वायरस की जांच के लिए नहीं गए थे. वह बिल्कुल ठीक हैं. औपचारिकताओं के चलते उन्हें दो दिन के लिए पृथक रखा गया है क्योंकि वह ब्रिटेन और जर्मनी सहित यूरोप के दौरे से अभी ही लौटे हैं.’

इससे पहले, वरिष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए वह पूरी तरह पृथक रह रहे हैं. 97 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी थी. गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 126 पुष्ट मामले सामने आए हैं जिनमें से 22 विदेशी नागरिक हैं। अब तक वायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें