14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका पादुकोण बनी 75वें कांन्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी, लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी बेहतरीन अदाकारा के लिए जानी जाती है. अब एक्ट्रेस 75वें कांन्स फेस्टिवल की जूरी बन गई है. इस लिस्ट में शामिल होने वाली दीपिका एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बन गई है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी बेहतरीन अदाकारा के लिए जानी जाती है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. दीपिका के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है. एक्ट्रेस को 75वें कांन्स फेस्टिवल में जूरी बनने का मौका मिला है. इस लिस्ट में शामिल होने वाली दीपिका एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बन गई है. आपको बता दें कि दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म गैदरिंग और सबसे व्यापक रूप से प्रचारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक, कांन्स फिल्म फेस्टिवल बेस्ट ग्लोबल फिल्मों की खोज और प्रदर्शन करता है, जो सिनेमा के विकास को बढ़ाते हैं और ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री के विकास को बढ़ावा देते हैं.

दीपिका पादुकोण 75वें कांन्स की होगी जूरी

इस फेस्टिवल ने आज भारतीय सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की आठ सदस्यीय जूरी के हिस्से के रूप में घोषित किया. जूरी की अध्यक्षता फ्रांसीसी अभिनेता विंसेंट लिंडन करेंगे और जूरी में दीपिका के साथ शामिल होने वाले बाकी नामों में ईरानी फिल्म निर्माता असघर फरहादी, स्वीडिश अभिनेत्री नूमी रैपेस, अभिनेत्री पटकथा लेखक निर्माता रेबेका हॉल, इटालियन अभिनेत्री जैस्मीन ट्रिंका, फ्रेंच निर्देशक लादो ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स और नॉर्वे से निर्देशक जोआचिम ट्रायर शामिल हैं. ये फेस्टिबल 17 से 26 मई तक चलेगा.


दीपिका पादुकोण ने इन फिल्मों में किया काम

बता दें कि, अपने शानदार करियर के दौरान दीपिका पादुकोण ने भारतीय सिनेमा में कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं, अभिनेत्री ने एक कन्नड़ फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत, जिसमें उन्होंने टाइटैनिक का किरदार निभाया था, उन्होंने 2007 में शाहरुख खान अभिनीत, ओम शांति ओम के साथ सुर्खियों में आई, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. बाद में, संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गोलियों की रासलीला राम-लीला के साथ-साथ दिवंगत इरफान खान और अमिताभ बच्चन के साथ पीकू ने हिंदी सिनेमा में अपनी स्थिति मजबूत की. उन्होंने हॉलीवुड प्रोडक्शन, XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज में भी अभिनय किया.

दीपिका पादुकोण एक मेहनती कलाकार

प्रेस को दिए एक बयान में, कांन्स ने आइकन के रूप में बताते हुए कहा, “भारतीय अभिनेत्री, निर्माता, और उद्यमी दीपिका पादुकोण, अपने देश में एक बहुत बड़ी स्टार हैं. उनके श्रेय 30 से ज्यादा फीचर फिल्मों के साथ, दीपिका ने xXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज में बतौर फीमेल लीड के रूप में अंग्रेजी भाषा की फिल्म में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ विन डीजल को सह-अभिनीत के रूप में देखा गया था. इतना ही नहीं वह छपाक और 83 के पीछे की प्रोडक्शन कंपनी में भी काम किया. साल 2018 में, टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक का नाम दिया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें