19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Did You Know फिल्म ‘महाराजा’ के लिए पहली पसंद नहीं थे विजय सेतुपति, जानिए कौन था पहले चुना गया कलाकार

महाराजा इस साल की उन फिल्मों में से एक है जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में लेड रोल के लिए विजय सेतुपति नहीं थे पहली पसंद, फिल्म निर्देशक नए बताया कि आखिर कौन थे फिल्म के लिये पहली चॉइस देखे यें खास रिपोर्ट.

शांथनु भाग्यराज को लिया जाना था लीड रोल में

Did You Know: साल की बेस्ट फिल्मों कि गिनती जब भी होगी विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा का नम जरुर उस में काउंट होगा लेकिन क्या आप जानते है विजय उस फिल्म के लिये पहली चॉइस नहीं थे. निर्देशक निथिलन स्वामीनाथन ने हाल ही में अपने फिल्म ‘महाराजा’ के शुरुआती चरण के बारे में एक खास जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए पहले शांथनु भाग्यराज को लीड रोल के लिए चुना गया था.

शांथनु से नहीं बन पाई बात

निथिलन स्वामीनाथन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए कई प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स से मुलाकात की थी. शांथनु ने कहानी में दिलचस्पी दिखाई और उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट माना गया था, लेकिन बात नहीं बन पाई. शांथनु ने भी प्रोड्यूसर्स से बात की, लेकिन फिल्म बनाने में देरी होती रही.

Did You Know
Maharaja

Also read:Viduthalai : विजय सेतुपति की अदाकारी और एक अनोखी फिल्म जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी

Also read:महाराजा फिल्म पसंद आई, तो अब देखें डायरेक्टर की और भी दमदार फिल्म बिलकुल फ्री में, फिल्म का क्लाईमेक्स आपके होश उड़ा देगा

कुरंगु बोम्मई बनी बीच का रास्ता

जब निथिलन को लगा कि फिल्म बनने में देर हो रही है, तो उन्होंने दूसरा स्क्रिप्ट चुना और ‘कुरंगु बोम्मई’ बनाई. हालांकि, उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने ‘महाराजा’ की मुख्य कहानी वही रखी जो उन्होंने शांथनु के साथ प्लान की थी.

महाराजा की कहानी और मुख्य किरदार

‘महाराजा’ में विजय सेतुपति एक बार्बरशॉप मालिक का किरदार निभाते हैं. फिल्म में उनकी बेटी के साथ उनका एक खास रिश्ता दिखाया गया है. कहानी तब मोड़ लेती है जब उनकी बेटी की जान बचाने वाला एक स्टील का कूड़ादान गायब हो जाता है और विजय उसे ढूंढने के लिए पुलिस की मदद मांगते हैं. कहानी में आगे चलकर कई रहस्यमयी बातें सामने आती हैं.

फिल्म महाराजा को थिएटर्स में दर्शकों से अच्छा खासा प्यार मिला था, पर फिल्म को असली पहचान नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद मिली, फिल्म में विजय की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई.

Also read:Bramayugam : एक ऐसी फिल्म जिसे देख आप कहेंगे वाह क्या सिनेमा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें