Durga Off Air: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली राठौड़ ने अक्षरा का किरदार निभाया था. अक्षरा की जोड़ी शो में हर्षद चोपड़ा के साथ बनी थी. जब शो में जेनरेशन लीप आया तो, प्रणाली ने शो को छोड़ दिया. उसके बाद एक्ट्रेस नये शो दुर्गा में नजर आई, जो इसी साल 16 सितंबर में कलर्स पर शुरू हुआ. सीरियल में उनके अपोजिट एक्टर आशय मिश्रा नजर आए थे. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शो ऑफ एयर होने वाला है.
प्रणाली राठौड़ का नया शो होगा ऑफ एयर?
प्रणाली राठौड़ का नया शो दुर्गा दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पा रहा. हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शो की टीआरपी लगातार घटती जा रही है. कहा जा रहा है अगले साल जनवरी 2025 में शो बंद हो जाएगा. हालांकि इसपर एक्ट्रेस या मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फाइनल अनाउंसमेंट के लिए फैंस को इतंजार करना होगा.
आशय मिश्रा संग पहले भी काम कर चुकी हैं प्रणाली राठौड़
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम प्रणाली राठौड़ ने कुछ महीने पहले ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में अपने शो दुर्गा को लेकर बात की थी. उन्होंने राजस्थान में शूटिंग को लेकर कहा था कि शूटिंग के दौरान हमने बहुत अच्छा समय बिताया. जब हम शूटिंग के लिए बाहर गए तो काफी गर्मी थी. लेकिन यह अनुभव दुनिया से अलग था. मैंने अपने जीवन में कभी रेत के टीले नहीं देखे थे, इसलिए मेरे लिए यह एक नया अनुभव था. एक्ट्रेस ने आशय मिश्रा संग काम करने को लेकर कहा था, मैं आशय को 2019 से जानती हूं और हमने एक शो के लिए एक साथ मॉक शूट किया था. इतने सालों के बाद हम दुर्गा के लिए मिले और उसने मुझसे पूछा कि क्या तुम्हें याद है, और मैंने कहा कि हां, मुझे याद है.