Elvish Yadav: यूट्यूबर्स एल्विश यादव और सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न लड़ाई के बाद दोस्त बन गए है. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो सागर पर लात-घूसे बरसाते दिखे थे.
इसके बाद गुड़गांव पुलिस ने एल्विश यादव पर मामला दर्ज किया था. जिसके बाद एल्विश ने अपना बचाव करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था.
अब वो एक बार फिर से मुश्किल में फंस गए है. उनके खिलाफ जानवरों के कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए) के कल्याण अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएफए के कल्याण अधिकारी ने गाजियाबाद में एल्विश के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश ने कथित तौर पर अधिकारी और उसके भाई को धमकी दी. फिलहाल अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि जांच की जा रही है.
बता दें कि कल्याण अधिकारी सौरभ गुप्ता, जो गाजियाबाद के रहने वाले है, उन्होंने एल्विश के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है. उनके अनुसार, पिछले साल नवंबर में उनकी टीम ने नोएडा में एक गिरोह (स्नेक वेनम केस) का पर्दाफाश किया था.
इसमें पुलिस ने एल्विश और उनके साथियों को पकड़ा था. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सौरभ और उनके भाई पर निशाना साधा जा रहा है. साथ ही उनसे केस को वापस करने की बात कही जा रही है.
गौतलब है कि हाल ही में कि मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था. मैक्सटर्न ने वीडियो शेयर शेयर किया था, जिसमें एल्विश उसे थप्पड़ मारते, लातें मारते और बेरहमी से पीटते नजर आ रहे थे.
सागर ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. हालांकि बाद में एल्विश ने अपनी कहानी बताते हुए की वीडियो शेयर किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि ठाकुर ने उसे और उसके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी, जिसके कारण उन्होंने ये कदम उठाया.
इतना हंगामा होने के बाद एल्विश और सागर अब दोस्त बन गए है. एल्विश ने सागर के साथ एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी फैंस को दी.