15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top 5 Reality Shows: बिग बॉस से लेकर केबीसी तक, ये हैं 5 सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शोज, LIST

Top 5 Popular Reality Shows: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे रियलिटी शोज है, जो जमकर टीआरपी बटोरते है. इसमें सलमान खान का शो बिग बॉस और अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति शामिल है. चलिए आपको टॉप 5 रियलिटी शोज बताते है.

Undefined
Top 5 reality shows: बिग बॉस से लेकर केबीसी तक, ये हैं 5 सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शोज, list 6

कौन बनेगा करोड़पति लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. शो साल 2000 में शुरू हुआ था और इसे तब से ही अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे है. शो में हर स्टेट से लोग हॉटसीट पर अपनी किस्मत अजमाने आते है. अबतक शो के 14 सीजन हो चुके है.

Undefined
Top 5 reality shows: बिग बॉस से लेकर केबीसी तक, ये हैं 5 सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शोज, list 7

सलमान खान का शो बिग बॉस लोगों को काफी पसन्द है. हाल ही में इसका 16वां सीजन खत्म हुआ है, जिसके विनर एमसी स्टैन बने. शो को सलमान खान ही हर बार होस्ट करते है.

Undefined
Top 5 reality shows: बिग बॉस से लेकर केबीसी तक, ये हैं 5 सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शोज, list 8

साल 2008 में शुरु हुए खतरों के खिलाड़ी इंडिया में काफी पॉपुलर हो चुका है. इस शो को पहले अक्षय कुमार होस्ट करते थे लेकिन बाद में इसे रोहित शेट्टी होस्ट करने लगे. इस रिएलिटी शो में सेलिब्रिटीज आते हैं और उन्हें अलग-अलग तरह के खतरों से खेलना होता है. इसके 12 सीजन पूरे हो चुके हैं और 13वां जल्द ही शुरु होगा.

Undefined
Top 5 reality shows: बिग बॉस से लेकर केबीसी तक, ये हैं 5 सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शोज, list 9

डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा का अबतक 10 सीजन हो चुका है. पहले शो में बतौर जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और मलाइका अरोड़ा होते थे. लेकिन पिछले सीजन में माधुरी दीक्षित, करण जौहर औऱ नोरा फतेही जज बनकर आए थे.

Undefined
Top 5 reality shows: बिग बॉस से लेकर केबीसी तक, ये हैं 5 सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शोज, list 10

सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में सिंगर्स अपनी आवाज का जादू जजेस पर चलाते है. शो साल 2004 में शुरू हुआ था. सबसे पहले अभिजीत सावंत इसके विनर बने थे. फिलहाल शो का 13वां सीजन चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें