![तलाकशुदा और एक बेटी के पिता हैं सचिन श्रॉफ, इस वजह से जूही परमार संग टूटा था रिश्ता, अब बनेंगे फिर से दूल्हा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/17e527a2-181f-4469-846d-63847caf991c/sachin3.jpg)
टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ इस समय चर्चा में है. सचिन 43 की उम्र में फिर से एक बार दूल्हा बनने जा रहे है. हालांकि कहा जा रहा है कि उनकी होने वाली दुल्हिनया एक्टर की बहन की दोस्त है.
![तलाकशुदा और एक बेटी के पिता हैं सचिन श्रॉफ, इस वजह से जूही परमार संग टूटा था रिश्ता, अब बनेंगे फिर से दूल्हा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b8b81037-9729-4258-abec-7c2164d9680f/sachin.jpg)
सचिन के परिवार ने कहा है कि वे उसे लाइमलाइट से दूर रखने के लिए उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देना चाहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शादी 25 फरवरी की शाम को मुंबई के एक होटल में होगी.
![तलाकशुदा और एक बेटी के पिता हैं सचिन श्रॉफ, इस वजह से जूही परमार संग टूटा था रिश्ता, अब बनेंगे फिर से दूल्हा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/860f9964-9e99-48e3-8782-55b6c6c09e12/sachin2.jpg)
सचिन श्रॉफ टीवी जगत का एक जाना पहचाना नाम है. उन्होंने पिछले साल ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एंट्री लिया है. शो में उन्होंने शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस किया था. बता दें कि शैलेश ने करीब 14 साल तक ये किरदार निभाया था.
![तलाकशुदा और एक बेटी के पिता हैं सचिन श्रॉफ, इस वजह से जूही परमार संग टूटा था रिश्ता, अब बनेंगे फिर से दूल्हा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/23dd1743-1fec-44b1-b8d0-bb3d21d45373/sachin7.jpg)
सचिन श्रॉफ लोकप्रिय वेब सीरीज आश्रम में नजर आ चुके है. उन्होंने सीरीज के लीड कैरेक्टर बॉबी देओल के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तसवीर पोस्ट किया था. बता दें कि ये शो काफी पॉपुलर हुआ है और इस साल इसका पार्ट 4 आने वाला है.
![तलाकशुदा और एक बेटी के पिता हैं सचिन श्रॉफ, इस वजह से जूही परमार संग टूटा था रिश्ता, अब बनेंगे फिर से दूल्हा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/5b0ceab5-4db8-4591-8fa8-ba759d1c90c1/sachin6.jpg)
सचिन स्टार प्लस के सीरीयल गुम है किसी के प्यार में नजर आए थे. शो में उन्होंन राजीव का किरदार निभाया था. हालांकि कुछ महीनों बाद ही उन्होंने शो से अलग होने का फैसला कर लिया था. इसके अलावा वो फिल्म दसवीं और डबल एक्सएल में भी नजर आ चुके है.
![तलाकशुदा और एक बेटी के पिता हैं सचिन श्रॉफ, इस वजह से जूही परमार संग टूटा था रिश्ता, अब बनेंगे फिर से दूल्हा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/1ded324d-ba78-426f-a3d5-44242e2380d6/sachin8.jpg)
सचिन के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से साल 2009 में जयपुर के एक महल में शादी के बंधन में बंध थे. 2018 में इनका तलाक हो गया था. एक्टर ने तलाक का कारण बताया था कि एक्ट्रेस उनसे प्यार नहीं करती थी और ये रिश्ता सिर्फ एकतरफा ही था.
![तलाकशुदा और एक बेटी के पिता हैं सचिन श्रॉफ, इस वजह से जूही परमार संग टूटा था रिश्ता, अब बनेंगे फिर से दूल्हा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/90b5c263-680a-48b4-a634-5f37ab7b0797/sachin4.jpg)
सचिन श्रॉफ और जूही परमार की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. समायरा के साथ इंस्टाग्राम पर एक्टर खूब सारी फोटोज पोस्ट करते रहते है.