13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive : क्‍या दिशा को डेट कर रहे हैं ‘Indian Idol’ फेम राहुल ? सिंगर ने कह दी ये बात

exclusive indian idol fame rahul vaidya on dating disha parmar : इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य को बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में उतने मौके नहीं मिले जैसी उन्हें उम्मीद थी लेकिन लगातार लाइव शो और इंडिपेंडेंट म्यूजिक के ज़रिए उन्होंने खुद को म्यूजिक के मौजूदा परिपेक्ष्य में बरकरार रखा है. पिछले कुछ समय से प्यार का दर्द फेम टीवी अभिनेत्री दिशा परमार के साथ उनके प्यार की चर्चा भी सुर्खियों में है.

indian idol fame rahul vaidya on dating disha parmar : इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य को बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में उतने मौके नहीं मिले जैसी उन्हें उम्मीद थी लेकिन लगातार लाइव शो और इंडिपेंडेंट म्यूजिक के ज़रिए उन्होंने खुद को म्यूजिक के मौजूदा परिपेक्ष्य में बरकरार रखा है. पिछले कुछ समय से प्यार का दर्द फेम टीवी अभिनेत्री दिशा परमार के साथ उनके प्यार की चर्चा भी सुर्खियों में है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

लॉकडाउन के दौरान आपने दिशा परमार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी जिसके बाद कहा जाने लगा था कि अपने प्यार का इकरार कर लिया ?

मैंने अपने पोस्ट में नहीं लिखा है कि मैं दिशा से प्यार करता हूं.दिशा और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमें एक दूसरे के साथ समय बिताना पसंद है.मैं यही बात पहले भी कह चुका हूं अभी भी कह रहा हूं।क्या हम अपने दोस्त के साथ तस्वीरें साझा नहीं कर सकते हैं.अब लोगों ने इसका क्या मतलब निकाल लिया. मुझे नहीं पता.अगर प्यार शादी जैसी कुछ बात होगी तो मैं खुद सामने से बताऊंगा.छिपाऊँगा क्यों.

लॉकडाउन के दौरान आपने क्या किया और काम फिर से शुरू कर दिया है ?

अभी भी वही शेड्यूल चल रहा है जो लॉकडाउन के वक़्त था.थोड़ा बहुत वॉक कर लेता हूं.गाने बनाने की कोशिश करता हूं. सच बोलूं तो टाइमपास ही हुआ था.कुछ खास नहीं कर पाया.फिलहाल हल्के फुल्के जो काम होते हैं वो मैंने शुरू कर दिया है. ऑनलाइन जो शो होते हैं.वो मैं कर रहा हूं. लाइव शो तो अभी मुश्किल हैं.

इंडिपेंडेंट म्यूजिक के सेनारिओ को आप कैसे देखते हैं,क्या यह बरकरार रहने वाला है ?

यही टिकने वाला है.अभी नहीं आप देखिएगा चार पांच साल बाद इंडिपेंडेंट म्यूजिक ही होगा जो बहुत सुना जाएगा.मैं इस बात को गारंटी के साथ कह सकता हूं. मेरे खुद के बनाये सिंगल बिना किसी बड़े म्यूजिक लेबल का नाम नहीं होने के बावजूद 1 मिलियन तक व्यू गए हैं. डिजिटल प्लेटफार्म होने की वजह से आप सीधे श्रोताओं तक अपना गाना पहुंचा सकते हैं.

आमतौर पर एक सिंगर के लिए प्लेबैक सिंगिंग ही सफलता का पैमाना माना जाता है ?

मैं आपकी बात से सहमत हूं.हाल फिलहाल तक लोग यही सोचते थे लेकिन इंडिपेंडेंट म्यूजिक की बढ़ती लोकप्रियता के बीच आप ये साफ तौर पर देख सकते हैं कि कई सिंगर्स प्लेबैक सिंगिंग करके भी इतने लोकप्रिय नहीं हुए हैं.जितने पॉपुलर नॉन फ़िल्म आर्टिस्ट होते हैं.

आपके लिए सफलता क्या है ?

आप जो कर रहे हैं आपको उसमें खुशी मिलनी चाहिए.बहुत सारे लोग हैं जो सक्सेसफुल हैं लेकिन खुश नहीं हैं.यही वजह है कि मैं ज़्यादा सक्सेस के पीछे भागता नहीं हूं. बस जो मिल रहा है उसको एन्जॉय करता हूं. इंडियन आइडल से अब तक 15 साल हो गए पता ही नहीं चला कि ये समय कैसे बीत गए.मुझमें अभी भी वही जोश है।जो 15 साल पहले था।बड़े मजे से काम करता हूं.

म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर इनदिनों बहुत नेगेटिव बातें आ रही हैं ?

हर इंडस्ट्री की अपनी चुनौतियां होती हैं.हर दौर में इंडस्ट्री के अपने चैलेंजस होते हैं. बुरा वक्त है लेकिन ये भी निकल जाएगा. मौके मिलते नहीं हैं.रिजेक्शन बहुत है लेकिन आपको लड़ते रहना है. मैंने तो यही किया है।लड़ते रहेंगे तो मौका आपको मिलेगा ही.मौजूदा दौर तो बहुत अच्छा है डिजिटल माध्यम की वजह से अपना टैलेंट दिखाने के लिए आपको किसी लेबल पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है.

गो नट्स प्लेटफॉर्म से आप सीधे तौर पर अपने प्रसंशकों से जुड़ सकते हैं ,आप भी इस प्लेटफार्म का हिस्सा हैं ?

हां अच्छा प्लेटफार्म है. बहुत बारी क्या होता है ना हम बहुत सारी बातें अपने फैंस के साथ करना चाहते हैं लेकिन मौका नहीं मिलता है या हम उनसे सीधे तौर पर जुड़ नहीं पाते हैं. कहीं ना कहीं वो मौका और माध्यम वो लोग दे रहे हैं गो नट्स के ज़रिए. जो मुझे बहुत रोचक लगता है.जैसे कोई आपको बहुत चाहता है तो उसके बर्थडे,एनिवर्सरी पर आपसे बात करवाते हैं.जिससे ये आपके भी मन का हो गया और हमारे भी मन का। भारत मे यह नया और अच्छा माध्यम है.

posted by : budhmani minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें