15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: अपने एक्स पति को मुफ्त की पब्लिसिटी नहीं लेने दूंगी- निशा रावल

मॉडल और अभिनेत्री निशा रावल कंगना रनौत के जल्द ही शुरू होने वाले रियलिटी शो लॉकअप:बेडएस जेल,अत्याचारी खेल में बतौर प्रतियोगी नज़र आ रही हैं.

मॉडल और अभिनेत्री निशा रावल कंगना रनौत के जल्द ही शुरू होने वाले रियलिटी शो लॉकअप:बेडएस जेल,अत्याचारी खेल में बतौर प्रतियोगी नज़र आ रही हैं. निशा बीते साल अपने पति करण मेहरा से अपने झगड़े को लेकर सुर्खियों में थी. उनका मामला कोर्ट में है .निशा के इस शो और कैरियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

अपने साढ़े चार के बेटे कविश को छोड़ रियलिटी शो लॉक अप को हां कहना कितना मुश्किल था?

यह कुर्बानी मुझे अपने बच्चे के लिए ही करनी पड़ रही है ताकि उसकी ज़िन्दगी आर्थिक तौर पर थोड़ी सिक्योर हो जाए.अपनी बात करूं तो मुझे नयी चीज़ एक्सप्लोर करने का मौका मिल रहा है. दर्शकों को मेरा एक अलग साइड देखने को मिलेगा.मैं अब तक मॉडल,अलग अलग किरदार और डांस रियलिटी शो में ही नज़र आयी हूं लेकिन इसमें लोग निशा को देखेंगे. इसकी एक अच्छी बात ये भी है कि यह एक चौबीस घंटे लाइव चलने वाला रियलिटी शो है तो मेरा बेटा कविश मुझे हर दिन देख पाएगा.भले ही मैं नहीं देख पाऊं. हालांकि यह उसके लिए मुश्किल होने वाला है लेकिन मैं उसे पिछले कुछ हफ्तों से इसके लिए तैयार कर रही हूं.शुक्र है कि वह इस उम्र में है कि मैं उससे बात कर सकती हूं.चीजों को समझा सकती हूं.

क्या आप अपनी बेटे की कोई खास चीज़ याद के तौर पर इस रियलिटी शो में ले जाने वाली हैं

बहुत कम सामानों को ले जाने की हमें इजाज़त मिली है. मैं उसके फोटोग्राफ्स को ले जाऊंगी ताकि उसका चेहरा हर दिन देख सकूं.

इस रियलिटी शो का फॉरमेट कैसा होने वाला है एक जेल होगी जिसमें आप सभी को रखा जाएगा इसके अलावा और क्या इस रियलिटी शो में होगा

जितना यह आपके लिए सरप्राइज है उतना ही सरप्राइज हमारे लिए भी रखा गया है .यह बिल्कुल अलग शो है एकदम ओरिजिनल.72 दिन 16 सेलेब्रिटीज़ एक जेलर और एक होस्ट. होस्ट बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हैं. बस हमें भी यही पता है

शो की निर्माता एकता कपूर और होस्ट कंगना रनौत को आप किस तरह परिभाषित करेंगी

एकता कपूर टैलेंट का पावर हाउस हैं.वह अपने आसपास के सभी लोगों को प्रेरित करती हैं. आप एकता से मिलोगे तो आपको वो खास एनर्जी महसूस होगी .जहां तक कंगना की बात है तो उनसे अच्छी होस्ट इस शो के लिए कोई और नहीं हो सकती है .वह पावर वुमन है. जो कहती हैं अपने दिल से कहती हैं. जो कहती हैं उसपर स्टैंड लेती हैं.वह डरती नहीं हैं. एकता और कंगना की जोड़ी बहुत खास है .इनदोनो को ही मौजूदगी थी जो मैंने इस रियलिटी शो को हां कहा क्योंकि मुझे पता है कि मेरी कहानी को सही तरीके से दिखाया जाएगा.

रियलिटी शो हमेशा विवादों में रहते हैं कई बार बात हाथापाई पर भी आ जाती है ,किस तरह से आपके खेलने की प्लानिंग है

मैं अपने सही व्यक्तित्व को दर्शाउंगी .जो सही है उसके लिए अपनी बात रखूंगी. गलत के खिलाफ खड़ी होउंगी.

रियलिटी शो कई बार किसी का कैरियर बना भी देते हैं तो कई बार बिगाड़ भी देते हैं

मैंने अपनी प्रतिभा के दम पर 21 साल इस इंडस्ट्री में टिकी हूं.मैं 500 से ज़्यादा कैम्पेन का हिस्सा रही हूं.मेरा कैरियर मेरे हाथों में किसी रियलिटी शो के नहीं. मैं लोगों को अपना असल व्यक्तित्व दिखाना चाहती हूं.मैं फनी हूं या नहीं.मुझे गुस्सा आता है या नहीं.और भी तमाम बातें.

निशा आपकी और करण की लड़ाई बीते साल सुर्खियों में थी इस रियलिटी शो में इस पर बात होनी निश्चित है आप कितनी सहज हैं फिर से उस मुद्दे पर बात करने पर

मैं उन चीजों के बारे में बात करने में सहज हूं लेकिन यह मेरी कहानी होगी. मैं अपनी कहानी की हीरो होउंगी.मैं अपने एक्स को मुफ्त की पब्लिसिटी न लेने दूंगी न दूंगी. मैं बात करूंगी ताकि लोग प्रेरणा लें.जब औरत एक स्टैंड लेती है तो उससे उसका बहुत कुछ ले लिया जाता है लेकिन उन्हें उनका आत्मसम्मान मिलता है.जो सबसे ज़्यादा ज़रूरी है.बहुत सारी औरतें स्टैंड लेना चाहती हैं लेकिन समझ नहीं पाती कि किससे कहें.कैसे ये सब करें. पहला कदम क्या हो. उनकी प्रेरणा बनने के लिए मैं ज़रूर बात करूंगी.

आमतौर पर हम जब कुछ नया करने जाते हैं तो कुछ चीज़ें ऎसी करते हैं जिनमें हमारा विश्वास हो आप लॉकअप में जाने से पहले क्या करेंगी

मैं जब भी कुछ बड़ा और खास करती हूं तो अपनी माँ के पैर छूती हूं उन्हें गले लगाती हूं.कविश जब से पैदा हुआ है तो मैं उसके भी पैर कुछ नया करने से पहले छूती हूं. बच्चे भगवान का रूप होते हैं तो अपनी मां और कविश के पैर छूकर रियलिटी शो में जाऊंगी.

लॉकअप का हिस्सा बनने से पहले आपकी आम दिनों की दिनचर्या क्या रही

मैं तो चाहती थी कि मैं अपना पूरा समय अपने बेटे के साथ बिताऊं. उसे जगाऊँ,नहलाऊं,खेलूं ,खिलाऊँ लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि मैं मीत सीरियल की शूटिंग कर रही थी. सुबह साढ़े सात बजे मुझे घर से निकलना पड़ता है रात के 11 बजे मैं घर पहुंचती हूं फिर थोड़ा और काम मैनेज करके सो जाती हूं लेकिन फिर मुझे साढ़े तीन बजे उठना पड़ता है .अगले दिन शूटिंग पर जाने के लिए.मैं दो पैथोलॉजी सेंटर्स चलाती हूं हां कुछ काम है जो सिर्फ मैं ही करती हूं जैसे मेरे बेटे को सैलून ले जाकर हेयर कट करवाना तो मैंने वो करवा दिया बाकी की चीज़ें मेरी माँ मैनेज कर लेंगी.कविश उनके भी बहुत करीब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें