Free Movies: आजकल के युवा सिनेमाघरों में जाना उतना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जो आप घर पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के एंजॉय कर सकते हैं.
भेड़िया
भेड़िया फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. इसे दिनेश विजान ने निर्मित किया है. यह एक कॉमेडी- हॉरर है. इसमे वरुण धवन और कृति सैनॉन लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है.
विक्रम वेधा
विक्रम वेधा का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने साथ मिलकर किया है. यह एक एक्शन थ्रिलर है. इसमे ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ और शारिब हाशमी लीड रोल में नजर आ रहे है. यह फिल्म पुष्कर-गायत्री की तमिल फिल्म का हिंदी रिमेक है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है.
लुका छुपी
लुका छुपी फिल्म को दिनेश विजन ने निर्देशित किया है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन इस फिल्म में लीड रोल में है. इस रोमांटिक फिल्म को भी आप जियो सिनेमा पर देख सकते है.
गोलियों की रासलीला रामलीला
गोलियों की रासलीला रामलीला एक ड्रामा फिल्म है. इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऋचा चड्ढा, सुप्रिया पाठक, शरद केलकर लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते है.
मेड इन चाइना
मेड इन चाइना साल 2019 में रिलीज हुई थी. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन मिखिल मुसाले ने किया है. फिल्म में राजकुमार राव , मौनी रॉय और बोमन ईरानी लीड रोल में है. यह फिल्म परिंदा जोशी के इसी नाम के नॉवल पर बेस्ड है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है.
अंजाना अंजानी
अंजाना अंजानी का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इसमें रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और जायद खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में आकाश (रणबीर कपूर) और कियारा (प्रियंका चोपड़ा) की कहानी दिखाई है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है.
कॉकटेल
कॉकटेल साल 2012 में रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, इसे होमी अदजानिया ने निर्देशित किया है. इसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी, डिंपल कपाड़िया, बोमन ईरानी और रणदीप हुड्डा हैं. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है. रिपोर्ट-श्रेष्ठा