Friday OTT Releases: क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक का माहौल काफी खुशनुमा रहता है. लोग पार्टीज करते हैं और अपने लव वन्स के साथ घूमने जाते हैं. अगर आप इस वीकेंड में कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो ओटीटी इस वीक कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. जिसे आप एंजॉय कर सकते हैं. लिस्ट में पुष्पा 2 से लेकर बेबी जॉन, सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 शामिल है. इन नई रिलीज को आप थियेटर से लेकर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में धुआंधार कमाई करने के बाद ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं. अनीस बज्मी की ओर से निर्देशित यह फिल्म रूहान रंधावा (रूह बाबा) की कहानी पर आधारित है, जिसमें वह मंजुलिका से भिड़ता है और उनकी सच्चाई बाहर लाता है.
सिंघम अगेन
अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण स्टारर सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अगर अभी तक आपने कॉप ड्रामा नहीं देखा है, तो वीकेंड पर अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे जरूर एंजॉय करें.
योर फॉल्ट
स्पैनिश रोमांटिक फिल्म योर फॉल्ट दो युवाओं के जीवन पर आधारित है. उनका रिश्ता काफी मजबूत होता है, लेकिन जब वह कॉलेज जाते हैं, तो लाइफ बदलती जाती है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
आरआरआर (बिहाइंड और बियॉन्ड)
रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें भारतीय सिनेमा के इतिहास को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है.
खोज: परछाइयों के उस पार
सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में अनुप्रिया गोयनका और शारिब हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. कहानी वेद की है, जो अपनी लापता पत्नी मीरा को खोजने के मिशन पर निकलता है. इसे जी5 पर देखा जा सकता है.
डॉक्टर्स
शरद केलकर और हरलीन सेठी की मुख्य भूमिका वाली यह मेडिकल-ड्रामा वेब सीरीज डॉक्टरों की दुनिया में आपको लेकर जाएगी. इसमें दिखाया गया है कि डॉक्टर अपनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में किन चुनौतियों का सामने करते हैं. इसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 OTT: इस दिन ओटीटी पर रूह बाबा और मंजुलिका से होगी मुलाकात, घर बैठे कर सकेंगे एंजॉय
यह भी पढ़ें- Singham Again OTT: अवनी को कैसे बचाएगा बाजीराव सिंघम, अब ओटीटी पर कॉप ड्रामा को कर सकते हैं एंजॉय