Friday OTT Releases: वीकेंड बस आने ही वाला है. ऐसे में अगर आपके शहर में भी ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और आप इस हफ्ते घर पर ही रहने वाले हैं. तो हम आपके वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए कई नई रिलीज फिल्में और वेब सीरीज लेकर आए हैं. जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 और नेटफ्लिक्स जैसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं. लिस्ट में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना-स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से लेकर अल्फा है.
द साबरमती रिपोर्ट
साबरमती रिपोर्ट 10 जनवरी, 2025 से जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी की घटना पर आधारित है. कहानी कहानी दो पत्रकारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो यह पता लगाने के लिए गोधरा जाती है कि आखिरकार ट्रेन में आग कैसे लगी. उन्हें जब सच का पता चलता है, तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक जाती है.
अल्फा मेल सीजन 3
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज अल्फा मेल सीजन 3 10 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें , फर्नांडो गिल, मारिया हर्वास, राउल तेजोन, किरा मिरो, गोर्का ओटक्सोआ, पाउला गैलेगो, फेल मार्टिनेज जैसे कलाकार हैं. इसके पहले दो सीजन हिट हुए थे.
गूसबंप्स: द वैनिशिंग
गूसबंप्स: द वैनिशिंग, दो जुड़वां भाई डेविन और सीस की कहानी है, जो अपने तलाकशुदा पिता के साथ रहने के लिए जाते हैं. हालांकि जल्द ही वह एक परछाई में छिपे एक खतरे को भापते हैं. यह वेब सीरीज 10 जनवरी, 2025 से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
ब्लैक वारंट
‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘सीटीआरएल’ के लिए पॉपुलर विक्रमादित्य मोटवानी की ओर से निर्मित, यह सीरीज एक नौसिखिया अधीक्षक की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसे तिहाड़ जेल में काम करने के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. वेब सीरीज सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की 2019 की किताब ‘ब्लैक वारंट: कन्फेशन ऑफ ए तिहाड़ जेलर’ पर आधारित है. इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- The Sabarmati Report OTT: गोधरा कांड का सच आएगा सामने, विक्रांत मैसी की फिल्म इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज