22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल गदर 2 आ रहा है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. सनी का एंग्री मैन अवतार और अमीषा पटेल का मासूम चेहरा आज भी फैंस को याद है. इसके अलावा ‘गदर’ में चाइल्ड आर्टिस्ट उत्कर्ष शर्मा ने भी शानदार काम किया था. उत्कर्ष ने सनी और अमीषा के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया था. उत्कर्ष 22 साल में काफी स्मार्ट हो गए है.
उत्कर्ष शर्मा ने ‘गदर’ में दर्शकों को प्रभावित किया और लगभग 22 साल बाद एक बार फिर से वो गदर 2 में दिखेंगे. एक्टर ने साल 2018 में फिल्म ‘जीनियस’ के साथ लीड एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की. इसके अलावा वो तुम्हारे हवाले वतन साथियों, प्रपोज, स्टिल लाइफ में नजर आ चुके है. एक्टर ने ‘पर्पज’ और ‘होम’ नाम की दो शॉर्ट फिल्म भी बनाया है.
भारतीय सैनिक के रोल में दिखेंगे उत्कर्ष
उत्कर्ष शर्मा अब 28 साल के हो गए है और इतने सालों में वो काफी स्मार्ट और हैंडसम हो गए है. फिल्म में इस बार वो खतरनाक एक्शन सीन करते दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर भारतीय सैनिक की भूमिका निभाएंगे. खबरों की मानें तो कहानी 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी में 20 साल का लीप लेगी. इस बार तारा सिंह अपनी प्यारी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे की जान बचाने के लिए सीमा पार करेंगे.
Also Read: गदर में काम ना करने पर छलका था इस एक्ट्रेस का दर्द, कहा था- अनिल शर्मा ने मुझे कभी माफ नहीं किया
गदर के एक्टर सनी देओल ने इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक बयान में कहा था, गदर पर्सनली और प्रोफेशनली मेरे जीवन का एक प्रमुख हिस्सा रही है. गदर से तारा सिंह सिर्फ एक नायक नहीं हैं, बल्कि एक संस्कारी आइकन बन गए हैं, जिन्होंने सभी बाधाओं को पार कर लिया और अपने परिवार और प्यार के लिए सभी सीमाओं को पार कर लिया. 22 साल बाद टीम के साथ सहयोग करना शानदार अनुभव था. बता दें कि गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Also Read: Gadar 2: सनी देओल जब पेट्रोल पंप पर अकेले ही लड़ पड़े थे 4 गुंडों से, किस्सा जानकर चौंक जाएंगे आप!