11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Game Changer Advance Booking: राम चरण की फिल्म का एडवांस बुकिंग में बुरा हाल, जानें अब तक बिके कितने टिकट्स

राम चरण की गेम चेंजर की USA एडवांस बुकिंग कमजोर नजर आ रही है. 48 घंटों में सिर्फ 1,315 टिकट बिके हैं. फिल्म को तेजी पकड़ने की जरूरत है.

Game Changer Advance Booking: राम चरण और कियारा अडवाणी स्टारर गेम चेंजर, जो अगले महीने रिलीज होने वाली है, ने USA में एडवांस बुकिंग में उम्मीद से कम प्रदर्शन किया है. संक्रांति सीजन में रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रति फिलहाल उत्साह बेहद कम नजर आ रहा है.

एडवांस बुकिंग का हाल 

शंकर के डायरेक्शन में बनी इस पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म के प्रीमियर शोज़ के लिए USA में एडवांस बुकिंग पिछले शनिवार से शुरू हुई थी. लेकिन शुरुआती 48 घंटों में फिल्म ने केवल 1,315 टिकट्स ही बेचे, जो फिल्म की भव्यता के हिसाब से काफी कम है.

Game Changer Advance Booking
Game changer

शंकर और राम चरण के लिए क्यों खास है यह फिल्म?

शंकर , जिन्होंने 2.0 (2018) जैसी ब्लॉकबस्टर बनाई थी, उनके लिए गेम चेंजर एक अहम प्रोजेक्ट है. उनकी पिछली फिल्म इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जिससे उनकी साख को बड़ा झटका लगा.

दूसरी ओर, राम चरण के लिए भी यह फिल्म बेहद खास है. उनकी RRR के बाद आई फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इसलिए चरण और शंकर दोनों के लिए यह फिल्म एक बड़ा कमबैक साबित हो सकती है.

एडवांस बुकिंग का कैसा है हाल?

गेम चेंजर के USA प्रीमियर शोज 9 जनवरी को होने हैं, लेकिन शुरुआत में फिल्म का परफॉर्मेंस फीका लग रहा है.

48 घंटे में बिके टिकट्स: सिर्फ 1,315

कमाई: $38,000 (लगभग ₹32.26 लाख)

लिस्टेड शोज: 367

USA में टॉलीवुड फिल्मों के लिए यह एक अहम बाजार माना जाता है, लेकिन अभी तक फिल्म ने वो क्रेज पैदा नहीं किया है, जो राम चरण या शंकर की फिल्मों से उम्मीद की जाती है.

क्या गेम चेंजर रफ्तार पकड़ पाएगी?

प्रीमियर शोज 9 जनवरी को हैं, इसलिए फिल्म के पास अभी वक्त है. लेकिन गेम चेंजर जैसी बड़े बजट और हाई-प्रोफाइल फिल्म को एडवांस बुकिंग में रफ्तार पकड़ने की सख्त जरूरत है. फैंस और ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि जैसे-जैसे रिलीज डेट करीब आएगी, फिल्म का क्रेज बढ़ेगा.

Also Read: Pushpa 2 बनी कोविड के बाद की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, जानें कौन सी हैं बाकी दो

Also Read: Mismatched Season 3 Ending Explained: क्या रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली की जोड़ी आखिरकार साथ हुई, जानें सारे अपडेट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें