15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सई का रोल इन हसीनाओं ने किया था रिजेक्ट, लिस्ट में टीवी की ये नागिन है शामिल

सीरियल गुम है किसी के प्यार में टीवी का पॉपुलर शो है. हर बार शो टीआरपी रेस में टॉप 5 शोज में शामिल रहता है. इसमें सई का रोल आयशा सिंह ने निभाया था, लेकिन क्या आपको पता है कि सई का किरदार किस-किसने रिजेक्ट किया था. चलिए आपको बताते है.

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस समय टीवी पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है. शो में नील भट्ट, आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा मुख्य भूमिका निभाते थे. शो में अब लीप आ चुका है और कहानी बदल गई है. सई-विराट की बेटी सवी अब लीड रोल निभा रही है. शक्ति अरोड़ा, भविका शर्मा और सुमित सिंह शो में नजर आ रहे है. ‘पवित्र रिश्ता’ फेम शक्ति ईशान की भूमिका निभा रहे हैं. शो को लेकर उन्होंने कहा था कि, “मैं हर शो को ऐसे मानता हूं जैसे कि यह मेरा पहला शो है, मैं जिस भी नए शो में जाता हूं, उसके साथ उत्साह और घबराहट साथ-साथ चलती है.” सई की बेटी सवी का रोल भाविका निभा रही है. भले ही ट्रैक बदल गया हो और कहानी आगे बढ़ गई हो, फैंस सई को भूले नहीं है. उनके चाहने वाले उन्हें नये प्रोजेक्ट में देखने के लिए काफी उत्साहित है. सई का रोल आयशा सिंह ने निभाया था, लेकिन क्या आपको पता है कि सई का किरदार किस-किसने रिजेक्ट किया था. चलिए आपको बताते है.

Tejasswi Prakash

तेजस्वी प्रकाश को सई के रोल के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था क्योंकि वो अपने अन्य प्रोजेक्ट में काफी बिजी थी. बता दें कि उन्हें 2012 की शुरुआत में पहली भूमिका मिली जब वह सिर्फ 19 साल की थीं. वह शो 2612 में दिखाई दी थी. पिछले दिनों तेजस्वी नागिन 6 में प्रथा के किरदार में नजर आई थी. शो में अपने अभिनय के लिए अभिनेत्री को खूब प्यार और सराहना मिली.

Jennifer Winget

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर ने यह ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि वह एक बड़े बजट का सीरियल करना चाहती थी और थोड़ी चूजी हो गई थी. जेनिफर ने अपने करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र में शाका लाका बूम बूम में एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्हें पहला बड़ा ब्रेक लोकप्रिय धारावाहिक कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा और अनुराग बसु की बेटी स्नेहा के रूप में मिला, जिसे मिस्टर बजाज ने गोद लिया था. जेनिफर ने बाल कलाकार के रूप में कुछ फिल्मों में काम किया है, जिनमें अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म कुछ ना कहो और अकेले हम अकेले तुम शामिल हैं. वो अबतक कई सीरियल्स और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी है.

Nia Sharma

निया शर्मा को गुम है किसी के प्यार में की सईं की भूमिका मिली थी, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण अभिनेत्री ने यह भूमिका नहीं निभाई. निया ने 2010 में शो काली – एक अग्निपरीक्षा से टीवी जगत में अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने ‘अनु’ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिली थी. निया शर्मा को बड़ा ब्रेक 2011 में मिला जब निया शर्मा को शो एक हज़ारों में मेरी बहना है में समानांतर मुख्य भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया.

Also Read: Kapil Sharma Show: होंठों का मजाक बनने पर दुखी होती थी कपिल शर्मा की बीवी सुमोना चक्रवर्ती, बोली- पहले ही…

Sanaya Irani

सनाया ईरानी को भी साईं की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन फिर, निर्माताओं को लगा कि वह इस भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हैं. सनाया को फैंस मिले जब हम तुम और इस प्यार को क्या नाम दूं की वजह से बखूबी याद रखे हुए है. उनका पहला टीवी शो सब टीवी का लोकप्रिय आर्मी ड्रामा लेफ्ट राइट लेफ्ट था. इसके अलावा वो ‘मेरे नसीब में तू है’ और जगजीत सिंह के ‘तुमको देखा तो ये’ सहित संगीत वीडियो में भी नजर आ चुकी है.

गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जा रहा

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो ईशान सवी से कहता है कि वो उसे ईशा के घर ड्राप कर सकता है क्योंकि वो वहीं जा रहा है. ईशा और शान्तनु को ईशान कहता है कि सवी रामटेक जा रही है. सवी कहती है कि उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है. ईशान उन सबसे दो दिन की मोहलत मांगता है और कहता है कि वो हॉस्टल में उसके लिए एक कमरा अरेंज करवा देगा. दूर्वा ने सुरेखा को बताया कि ईशान ने सावी के आवास खर्च का भुगतान करने की पेशकश की थी और वह सावी को शांतनु के घर छोड़ने गया था. सुरेखा क्रोधित हो जाती है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशा करवाएगी सवी-ईशान की शादी, यशवंत देगा चेतावनी,तूफान लाएंगे ये 4 धांसू ट्विस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें