Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज सावी और रजत की भूमिका में हैं. लेटेस्ट एपिसोड में, रजत फील करता है कि वह सवी के करीब आ रहा है. दोनों क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते हैं. इसी बीच, अर्श ने आशिका के सामने अपनी फीलिंग्स को कबूल किया और प्रपोज किया. हालांकि वह कोई जवाब नहीं देती है.
गुम है किसी के प्यार में नए शख्स की हुई एंट्री
गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अनुभव नाम के शख्स की एंट्री होती है, जो नए ट्विस्ट और टर्न लेकर आएगी. अनुभव कोई और नहीं बल्कि सवी के बचपन का दोस्त है. दोनों ने पहले एक दूसरे संग शादी करने का वादा किया था. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि रजत सवी और अनुभव को लेकर को लेकर जलन महसूस करता है, क्योंकि उसकी पत्नी की आंखों में एक अलग सी चमक है और वह अपने दोस्त की दी हुई कंगन को बड़े प्यार से रखती है.
अनुभव से कैफे में मिलती है सवी
सवी अनुभव से कैफे में मिलती है. जहां रजत चुपचाप उन्हें देखने के लिए पास की सीट पर बैठ जाता है. अपनी बातचीत के दौरान, अनुभव ने सवी और रजत के रिश्ते पर टिप्पणी की और उन्हें प्यार में दूसरा मौका मिलने के लिए भाग्यशाली बताया. उसने यह भी कहा कि हर किसी को जिंदगी नया मौका नहीं देती है. मुझे तो पहला मौका भी नहीं मिला. इधर सवी शरमाते हुए उसकी बातों में हां में हां मिलाती है. हालांकि, फिर अनुभव उससे एक शॉकिंग सवाल पूछता है कि क्या वह सचमुच रजत से प्यार करती है. सवी जवाव नहीं देती है. ये देखकर रजत शॉक्ड हो जाता है.
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के सामने आशिका पकड़ेगी उसके पति का हाथ, भाग्यश्री देगी ये सलाह
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई अब बनेगी शेफ, आयशा सिंह के नये शो ‘मन्नत’ का आया प्रोमो, VIDEO