Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में लीप आ रहा है और ये कंफर्म हो गया है. शो के मेकर्स जनवरी 2025 के अंत में लीप लाने वाले हैं. शो के लीड एक्टर भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज शो को अलविदा कहने वाले हैं. भाविका ने शो को छोड़ने की बात फर्म कर दी है. अब हितेश ने भी बता दिया कि वह लीप के बाद इसका हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि, हमें ये बता दिया गया है कि शो लीप ले रहा है, हालांकि हमें तारीख नहीं दी गई है, लेकिन हमें बताया गया है कि शो लीप की ओर बढ़ रहा है.
गुम है किसी के प्यार में को अलविदा कह रहे हितेश भारद्वाज
हितेश भारद्वाज ने इंडिया फोरम से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि स्थिर रेटिंग के बाद भी मेकर्स ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. इसपर एक्टर ने कहा, यह सब कहानी के बारे में है. सबसे अच्छी बात तो ये है कि शो बहुत अच्छा जा रहा था, शो बहुत अच्छा कर रहा है. रजत और सवी के साथ दर्शक जुड़े हुए है, स्टोरी के साथ जुड़े हुए हैं. अगर मैं अपनी बात कहूं तो थोड़ा परेशान हूं क्योंकि आपको अच्छी एक टीम मिलती है, लोग मिलते हैं अच्छा काम करने को मिलता है. उसके अलावा मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए कितमा अच्छा होगा कि उन्हें एक नयी कहानी मिलेगी.
गुम है किसी के प्यार में कैसे खत्म होगा रजत का किरदार?
पिंकविला से बातचीत में जब हितेश भारद्वाज से पूछा गया कि क्या उन्हें बताया गया है कि मेकर्स किस तरह उनके ट्रैक को खत्म करेंगे. इसपर एक्टर ने कहा, मुझे पता है कि स्टोरी एक अच्छे नोट पर खत्म होगी. ये कैसे अच्छे नोट पर खत्म होगी, ये मुझे नहीं पता, लेकिन रजत और सवी की स्टोरी को एक अंत मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दर्शक इसे देखकर पसंद करेंगे. बता दें कि गुम है किसी के प्यार में के अन्य कास्ट शीजान खान, कावेरी प्रियम का भी लीप के बाद ट्रैक खत्म हो जाएगा.